Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Prepares for Diamond Jubilee Celebration with Competitions and Health Initiatives

हीरक जयंती समारोह में स्कूल से लेकर कॉलेजों में होंगी प्रतियोगिताएं

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय में हीरक जयंती समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसमें विद्यार्थियों के लिए साहित्यिक, सांस्कृतिक और क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 15 Jan 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हीरक जयंती समारोह को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। इसे व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए विश्वविद्यालय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी समारोह का हिस्सा बनाएगा। इसके लिए गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में विकास खंड स्तर से लेकर जनपद स्तर तक के महाविद्यालयों, इंटरमीडिएट कॉलेजों और प्राथमिक विद्यालयों में साहित्यिक, सांस्कृतिक और क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। समारोह के लिए कुलाधिपति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

प्रतियोगिताओं के लिए जिला मुख्यालय पर एक महाविद्यालय को नोडल घोषित किया जाएगा जो ब्लॉक स्तर के विजेताओं के बीच प्रतियोगिता करा कर जिले का विजेता चुनेगा। तीनों जिलों के विजेताओं की प्रतियोगिता विश्वविद्यालय में आयोजित की जाएगी और अंतिम विजेता की चुना जाएगा। गोरखपुर जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा। इसके साथ ही तीनों जनपदों के आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता और श्रेष्ठ कार्यप्रणाली के आधार पर उत्कृष्ट केंद्रों का चयन किया जाएगा।

मार्च में होगा पुरस्कार वितरण

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। हीरक जयंती समारोह केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि समाज के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने का भी एक प्रयास है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी ध्यान केंद्रित करना है। इन्हें फरवरी के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। मार्च के पहले सप्ताह में इनका समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के लिए कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसे व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए विश्वविद्यालय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी समारोह का हिस्सा बनाएगा। स्कूल और कॉलेजों में भी विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें