Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Nursing Students Promote Cleanliness Awareness in Rural Schools

नर्सिंग छात्राओं ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

Gorakhpur News - गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की 30 नर्सिंग छात्राओं ने जंगल कौड़िया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने नुक्कड़ नाटक और चार्ट प्रस्तुति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 27 Feb 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
नर्सिंग छात्राओं ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय ग्रामीण क्षेत्र में जनजागरूकता कार्यक्रम कर रहा है। संकाय के बीएससी नर्सिंग की चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत 30 छात्राओं ने जंगल कौड़िया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय घुरवा टोला में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक और चार्ट प्रस्तुति की मदद से व्यक्तिगत स्वच्छता के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी गई। नर्सिंग छात्राओं ने बच्चों को साबुन से हाथ धोने के तरीके, दांतों की नियमित सफाई, रोजाना स्नान को लेकर जागरूक किया। छात्राओं ने बच्चों से कहा कि स्वच्छता से हम न केवल खुद को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी बीमारियों से बचा सकते हैं। स्वच्छता को आदत में बदलकर हम एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकते हैं। इस आयोजन खुशबू, समरीन, अभया और श्रद्धा मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें