Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur University NCC Cadets Shine at 167th Annual Training Camp

एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में डीडीयू के 35 कैडेटों को स्वर्ण पदक, कैप्टन डीएन मौर्य बेस्ट एनसीसी ऑफिसर

गोरखपुर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने कैप्टन दिग्विजय नाथ मौर्य के नेतृत्व में 167वें वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 10 दिवसीय शिविर में 94 कैडेटों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 2 Nov 2024 11:05 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने कैप्टन दिग्विजय नाथ मौर्य के नेतृत्व में एनसीसी के 167वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार प्राप्त किए। सैनिक स्कूल में 21 से 30 अक्तूबर तक आयोजित 10 दिवसीय शिविर में 94 कैडेटों ने हिस्सा लिया था।

प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश के कुल 553 कैडेटों में 96 (27 छात्राएं एवं 69 छात्र) गोरखपुर विश्वविद्यालय से शामिल हुए थे। इस दौरान कैडेटों ने ड्रिल, मैप-रीडिंग, फील्ड-क्राफ्ट, बैटल-क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग, फायर फाइटिंग, ट्रैफिक कंट्रोल और खेलकूद जैसी विभिन्न गतिविधियों का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इन प्रतियोगिताओं में रहे विजेता

बास्केटबॉल और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। फायरिंग में कैडेट विकास यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग और टेंट पीचिंग जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 35 कैडेटों (9 छात्राएं एवं 26 छात्र) को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम गुप्ता को शिविर में कैंप सीनियर के रूप में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रो. दिग्विजय नाथ मौर्य (कैंप एडजुटेंट) को बेस्ट एनसीसी ऑफिसर अवॉर्ड एवं स्वर्ण पदक से नवाजा गया।

विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय और एनसीसी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। विश्वविद्यालय निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है और उन्हें शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें