Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Law Department Initiates Legal Aid Clinics for Rural Awareness

विधिक जागरूकता को गांव-गांव पहुंचाएंगे गोवि के विधि विद्यार्थी

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता फैलाने के लिए लीगल एड क्लीनिक स्थापित करने का निर्णय लिया है। विद्यार्थियों द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों की विधिक समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 10 Jan 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए विशेष पहल की है। विभाग ने लीगल एड क्लीनिक को सक्रिय कर विधिक जागरूकता को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। विधि विभाग द्वारा गठित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से गांव-गांव विधिक शिविर लगाए जाएंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. टीएन मिश्रा के नेतृत्व में विधि के विद्यार्थी ग्रामीणों की विधिक समस्याएं सुनकर समाधान सुझाएंगे। यह शिविर ग्रामीणों में कानूनी जागरूकता फैलाने और उनकी समस्याओं के समाधान में मदद करेगा। इसके अतिरिक्त, जेलों में शिविर लगाकर कैदियों, खासकर असहाय महिला कैदियों की विधिक समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। न्याय मंत्रालय के मार्गदर्शन में प्रोबिनो क्लब का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। यह क्लब विश्वविद्यालय परिसर में विधिक समस्याओं का समाधान करेगा और विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर देगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा को समाज से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें