पहल : विद्यार्थियों की रचनाएं होंगी संग्रहित
गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने छात्रों की कविताओं पर आधारित पुस्तक 'शब्द एंड स्टैंजा' के प्रकाशन का निर्णय लिया है। यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कविताएं...
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने एक अनूठी पहल की है। इसके तहत शोधार्थियों और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की काव्यात्मक रचनाओं पर आधारित पुस्तक ‘शब्द एंड स्टैंजा: वॉइसेज़ ऑफ़ बडिंग पोएट्स फ्रॉम द इंग्लिश डिपार्टमेंट के प्रकाशन का निर्णय लिया गया है। यह पुस्तक छात्रों द्वारा रचित कविताओं का एक संकलन है, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कविताएं शामिल होंगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ल ने बताया कि इस पुस्तक के प्रकाशन का उद्देश्य छात्रों की छिपी हुई साहित्यिक प्रतिभा को सामने लाना है। अब तक 25 से अधिक छात्रों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की हैं, जो सामाजिक मुद्दों और विविध विषयों पर आधारित हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 40 कविताएं प्राप्त हो चुकी हैं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन इस पुस्तका का विमोचन करेंगी। इसे लेकर गुरुवार को विभाग में बैठक भी की गई। इसमें श्रेया पांडेय, नितेश सिंह, अंकित पाठक, आयुषी कुशवाहा, हर्षिता, रोहिणी सिंह, ऋचा पल्लवी, सौरभ, जगदंबा, नंदिनी, अंबिका, स्मृति, सुरभि, अंजलि, राजेश आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।