पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने विभाग के गेट पर लगाया ताला
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने मूल्यांकन और अंक सुधार की मांग के लिए हिन्दी भवन के गेट पर धरना दिया। छात्रों ने विभाग के अध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन कोई...
गोरखपुर, निज संवाददाता। गोविवि में पत्रकारिता विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने शुक्रवार को हिन्दी भवन के गेट पर धरना दिया गया। विगत कुछ दिनों से ये छात्र मूल्यांकन और अंक सुधार के लिए विभाग का चक्कर काट रहे थे। जहां एक तरफ लोग विश्व हिन्दी दिवस मनाने में जुटे थे वहीं गोरखपुर विश्वविद्यालय में हिन्दी का दम घुटता हुआ दिखा। छात्रों ने विभाग के गेट पर ताला लगाते हुए धरने के माध्यम से अपना विरोध जाहिर किया। विभाग और छात्रों के बीच दिन भर की इस जद्दोजहद में हिन्दी बेचारी बेवजह पिसती रही। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन होना था। इसमें बतौर मुख्य वक्ता प्रो. चित्तरंजन मिश्र को बुलाया गया था। वहां उपस्थित छात्रों ने कहा कि हमने अपनी परेशानी के विषय में विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश गुप्त को पहले से अवगत कराए हैं, लेकिन विभाग ने अब तक हमें अनसुना ही किया है।
छात्रों ने विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश गुप्त व समन्वयक राजेश मल्ल से बात करते हुए कहा कि हमारा जो इंटरनल असेसमेंट हुआ है उसमें विभाग के कुछ प्रिय छात्रों को छोड़ कर शेष सभी को बहुत ही कम अंक दिए गए हैं। हम लोगों का परीक्षाफल रुका हुआ है। इस विषय की जांच करते हुए उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं छात्रों ने विभाग के सामने पुनः मूल्यांकन कराने के साथ उन्हें उनकी कॉपी दिखाई जाने की मांग रखी है। छात्रों अनुसार विभाग में कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है। अंत में प्रॉक्टर गोपाल प्रसाद ने छात्रों को शांत कराते हुए उनकी बात सुनी और उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सतीश प्रजापति, सौरभ शुक्ला, आदित्य त्रिपाठी, अभिषेक यादव, अनुप यादव, उज्जवल सिंह, सहित सौरभ बीजेएमसी प्रथम सेमेस्टर आदि छात्रों-छात्राओं की उपस्थिति रही।
छात्रों की बात सुनी गई है। इस विषय पर विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश गुप्त, समन्वयक राजेश मल्ल, गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति से बात कर छात्रों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
-प्रॉक्टर गोपाल प्रसाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।