Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Issues Notices to 70 Colleges Over Delay in Internal Assessment Marks Upload

आंतरिक मूल्यांकन अंक अपलोड न करने पर 70 कॉलेजों को नोटिस जारी

Gorakhpur News - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अप्रैल से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। कई कॉलेजों ने विषम सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड नहीं किए हैं। इस पर विश्वविद्यालय ने 70...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 28 March 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
आंतरिक मूल्यांकन अंक अपलोड न करने पर 70 कॉलेजों को नोटिस जारी

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में अप्रैल से सम सेमेस्टर की (वार्षिक) परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, लेकिन अभी कई कॉलेजों ने विषम सेमेस्टर के (छमाही परीक्षा) आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड नहीं किए हैं। इस लापरवाही पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 70 कॉलेजों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है और जल्द से जल्द अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

कॉलेजों द्वारा अंक अपलोड न करने के कारण स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो सका है। जिन कॉलेजों ने समय से अंक अपलोड कर दिए थे, उनके परास्नातक (पीजी) प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के अधिकांश विषयों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही सभी कॉलेजों को निर्देश दिया था कि आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएं। परीक्षाएं समाप्त होने के बाद भी कई बार रिमाइंडर भेजे गए, लेकिन कॉलेजों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस देरी पर कुलपति ने नाराजगी जताते हुए संबंधित कॉलेजों से जवाब मांगा है।

15 अप्रैल से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं

विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में 15 अप्रैल से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और परीक्षा की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।

राज्यपाल भी व्यक्त कर चुकी हैं नाराजगी

कॉलेजों के देर से अंक अपलोड करने पर पिछले वर्ष दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने भी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि कॉलेज देर से अंक अपलोड करते हैं जिसकी वजह से विश्वविद्यालय को परिणाम घोषित करने में देरी होती है। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्ती बरती तो कुछ कॉलेज समय से अंक अपलोड करने लगे। लेकिन कुछ अभी भी देर कर रहे

विषम सेमेस्टर में परास्नातक (पीजी) के अधिकतर परिणाम घोषित हो चुके हैं, लेकिन कई कॉलेजों ने अभी तक आंतरिक मूल्यांकन या प्रायोगिक परीक्षा के अंक अपलोड नहीं किए हैं। इस संबंध में कॉलेजों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

- डॉ. कुलदीप सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें