बीबीए, एलएलबी और साइबर लॉ में शुरू होगा एलएलएम पाठ्यक्रम
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही नौकरी मिल जाए इसके लिए
गोरखपुर, निज संवाददाता। विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही नौकरी मिल जाए इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विधि विभाग की ओर से बीबीए एलएलबी और एलएलएम साइबर लॉ पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारी है कि सत्र 2025-26 से दोनों पाठ्यक्रमों को शुरू कर दिया जाए।
विधि विभाग में अभी एलएलबी, बीए एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। बीए एलएलबी के लिए 8.53 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण होना है। नए पाठ्यक्रम भी इसी में संचालित होंगे। विधि संकाय के अधिष्ठाता जितेंद्र मिश्र ने बताया कि बाजार की मांग के अनुरूप पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीबीए एलएलबी और एलएलएम साइबर लॉ शुरू करने की योजना है। बीबीए एलएलबी एक अलग और बहुमुखी कार्यक्रम है जो व्यवसाय प्रशासन और कानून के विषयों को एकीकृत करता है। इस कोर्स के बाद विद्यार्थी सरकारी और कॉर्पोरेट दुनिया में अपना कॅरियर बना सकते हैं। बीबीए एलएलबी पूरा करने के बाद, व्यक्ति लॉ फर्म, सरकारी एजेंसियों, कॉर्पोरेट, बैंकों और वित्तीय संस्थानों सहित कई क्षेत्रों में काम करना चुन सकते हैं।
बीबीए एलएलबी में 120 तो साइबर लॉ में 50 सीटें
प्रो. जितेंद्र ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों पर इसी महीने बोर्ड ऑफ स्टडीज में चर्चा की जाएगी। बीबीए एलएलबी में 120 सीटों से शुरू करने की तैयारी है। बोर्ड ऑफ स्टडीज से पास होने के बाद इसे बार काउंसिल में भी भेजा जाएगा। वहीं, एलएलएम साइबर लॉ की शुरुआत 50 सीटों से होगी।
विश्वविद्यालय में उन पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर जोर है जिन्हें पूरा करने के बाद छात्र-छात्राओं को आसानी से नौकरी मिल सके। इसी क्रम में बीबीए एलएलबी और एलएलएम साइबर लॉ शुरू करने की योजना है।
- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।