आनलाइन बिजनेस से युवाओं के लिए खुल रहे हैं अवसरों के द्वार : नागावत
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय में फास्टरिंग इंटरप्रिन्योरशिप इन मिलिननिअल्स विषय पर संगोष्ठी आयोजित ्््््

गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘फास्टरिंग इंटरप्रिन्योरशिप इन मिलिननिअल्स विषय पर संगोष्ठी आयोजित गोरखपुर, निज संवाददाता।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय की ओर से आयोजित ‘फास्टरिंग इंटरप्रिन्योरशिप इन मिलिननिअल्स विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्यवसायों की बेहतरी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई।
रविवार को संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. अशोक कुमार नागावत ने आज के युवा वर्ग को उद्यमिता को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित करने संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर किस प्रकार से व्यवसायों का तेजी से विकास हो रहा है। आज के दौर में ऑनलाइन बिजनेस, डिजिटल एजेंसियों और स्टार्टअप के माध्यम से युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खुल रहे हैं।
प्रो. आरके सिंह के संयोजन में तकनीक सत्र हुए। इसमें नई प्रौद्योगिकियां के द्वारा उद्योग जगत को लाभान्वित करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से व्यापार के नए माडल की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय संगोष्ठी में कुल 66 शोध पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 19 शोध पत्रों का वाचन प्रतिभागियों द्वारा किया गया। समापन सत्र का संचालन अंशिता अग्रवाल ने किया। स्वागत भाषण आयोजन सचिव डॉ. प्रतिमा जायसवाल ने और आभार ज्ञापन संयोजक प्रो. संजय बैजल द्वारा किया गया। समापन सत्र के दौरान योगेंद्र उपाध्याय ने संगोष्ठी के लिए अपना संदेश भेजा जिसे मंच से पढ़कर सुनाया गया। आयोजन में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं तथा अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।