उखड़े और टूटे डेस्क बढ़ा रहे परीक्षार्थियों की मुश्किलें
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इस बार दो पालियों में परीक्षा हुई, जिसमें 4185 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने टूटे डेस्क और सुविधाओं की कमी की शिकायत की।...
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं जोर पकड़ने लगी हैं। इस सत्र में सोमवार को पहली बार दो पालियों में परीक्षा हुई। छात्रों की बढ़ी हुई संख्या के कारण कई खामियां भी सामने आईं। छात्रों ने बताया कि डीडीयू के कला संकाय केन्द्र के कई कमरों में उखड़े और टूटे डेस्क उनकी मुश्कलें बढ़ा रहे हैँ। डेस्क के नट-बोल्ट ठीक से नहीं कसे गए हैं।
विश्वविद्यालयी परीक्षा के चौथे दिन कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कैंपस स्थित परीक्षा केन्द्र कला संकाय भवन का निरीक्षण किया। दूसरी पाली में निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाया। कुलपति को अपने बीच पाकर परीक्षार्थी भी उत्साहित दिखे। उन्होंने केन्द्राध्यक्ष डॉ मीतू सिंह व कक्ष निरीक्षकों को शुचितापूर्वक परीक्षा के लिए शाबाशी दी। डीडीयू के आईटीसी सेल द्वारा सम्बद्ध कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। डीडीयू प्रशासन के मुताबिक कहीं कोई नकल करते नहीं पकड़ा गया है।
4185 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
सोमवार को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पाली में 1610 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें 450 छात्र व 1205 छात्राएं शामिल थीं। दूसरी पाली में कुल 2575 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें 574 छात्र व 1971 छात्राएं शामिल रहीं। परीक्षा के दौरान कुल 28 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
चार दिसम्बर की सभी परीक्षाएं निरस्त
डीडीयू प्रशासन ने 4 दिसम्बर को आयोजित सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। इस दिन होने वाली परीक्षाएं अब 8 दिसम्बर को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होगी।
शोधार्थियों पर परीक्षा की जिम्मेदारी
डीडीयू कैंपस में शोधार्थियों पर परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी आ गई है। ड्यूटी लिस्ट में नाम होने के बाद भी कई शिक्षक परीक्षा ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे। करीब आधे शिक्षकों की जगह उनके शोधार्थी यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कई शिक्षकों के समय से नहीं पहुंचने की भी शिकायत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।