Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Celebrates Atal Bihari Vajpayee s Birth Anniversary with Good Governance Week Events

डीडीयू में सुशासन सप्ताह पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

Gorakhpur News - गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 18 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। विभिन्न विभागों में भाषण, काव्यपाठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 25 Dec 2024 02:38 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 18 से 25 दिसम्बर तक आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत मंगलवार को विभिन्न विभागों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रसायनशास्त्र विभाग में भाषण और काव्यपाठ का आयोजन किया गया। भाषण में मोहम्मद जैद अंसारी प्रथम, प्रीति प्रजापति द्वितीय तथा सुमित कुमार श्रीवास्तव तृतीय रहे। रोहन कुमार चौहान और शालिनी पांडेय को सांत्वना पुरस्कार मिला। संयोजन डॉ. गीता सिंह ने किया। इस दौरान डॉ. सचिन सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. प्रदीप राव, डॉ. आनंद रत्नम, डॉ विनीता तथा डॉ. प्रीति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

समाजशास्त्र विभाग में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एमए चतुर्थ सेमेस्टर की मोनिका प्रथम, पारुल चौधरी द्वितीय तथा शुभम गुप्ता तृतीय रहे। निर्णायक की भूमिका डॉ अभिषेक शुक्ल तथा डॉ श्रीप्रकाश सिंह ने निभाई। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने की। संचालन डॉ दीपेन्द्र मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. अंजू, डॉ प्रकाश प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे।

मनोविज्ञान विभाग में वाजपेयी के जीवन और योगदान पर वीडियो दिखाया गया। डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे ने अटल बिहारी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता डॉ रामकीर्ति सिंह ने की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय कुमार, डॉ. प्रियंका गौतम, डॉ. अमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

राजनीतिशास्त्र विभाग में भाषण एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया। इसमें शोधार्थी नितेश कुमार, प्रणेश अग्रहरि, अरविंद कुमार पांडेय तथा पीजी की छात्रा श्रुति मिश्रा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिंह, प्रो. रजनीकांत पांडेय, प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. रूसीराम महानन्दा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें