Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur University Assistant Professor Dr Ambrish Kumar s Research Paper Featured in Nature Index

डीडीयू के डॉ. अंबरीश श्रीवास्तव का शोध पत्र नेचर इंडेक्स में शामिल

सचित्र 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 17 Nov 2024 08:19 PM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्या गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंबरीश कुमार श्रीवास्तव का शोध पत्र हाल ही में जारी नेचर इंडेक्स में शामिल हुआ है। यह शोध पत्र अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री जर्नल में जुलाई 2024 में प्रकाशित हुआ था।

नेचर इंडेक्स में इस बार डीडीयू ने भारत के संस्थानों में 107वीं रैंक हासिल की है। डॉ. अंबरीश ने बताया कि नेचर इंडेक्स द्वारा संस्थानों की रैंकिंग उनके रिसर्च आउटपुट के आधार पर की जाती है। इस बार डीडीयू का रिसर्च आउटपुट 1.08 है, जिसमें उनका अकेले शोध पत्र का योगदान 1.00 जुड़ा है। डॉ. अंबरीश भौतिकी एवं रसायन दोनों क्षेत्रों में शोध कार्य करते हैं। उनका योगदान रसायन विज्ञान के क्षेत्र में जोड़ा गया है, जिससे डीडीयू की रसायन विज्ञान में रैंकिंग 77 है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने डॉ अम्बरीश को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को ऐसे शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं की आवश्यकता है, जिससे इसकी रैंकिंग में उत्तरोत्तर सुधार हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें