नौकायन के पास बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराए, गंभीर
Gorakhpur News - गोरखपुर में गुरुवार की रात 10:30 बजे बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार के चलते डिवाइडर से टकरा गए। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। एक युवक की पहचान साबीर अली और दूसरे की पहचान राज...

गोरखपुर। नौकायन मार्ग पर गुरुवार की देर शाम 10:30 बजे बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। तेज रफ्तार के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई थी। नौकायन चौकी पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, एक युवक के पर्स से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान महराजगंज सिसवा बाजार के साबीर अली और दूसरे की पहचान शाहपुर थाना के बिछीया निवासी राज के रूप में हुई। दोनों बाइक से कहीं गए थे। निर्माणाधीन होटल ताज के पास मोड़ पर उनकी बाइक तेज रफ्तार में होेने के चलते अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर से टकरा गए।
इसके बाद दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए, लेकिन उनकी बाइक 60 मीटर दूर घसीटते हुए चली गई। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई है। बेहोशी के हाल में उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।