सोनौली हाईवे पर लगा तीन किमी जाम, फंसी रही बारात की गाड़ियां
गोरखपुर, निज संवाददाता। शादी विवाह के मौसम में बारात जाना है तो कम से
गोरखपुर, निज संवाददाता। शादी विवाह के मौसम में बारात जाना है तो कम से कम दो घंटे पहले घर से निकलना पड़ेगा। रास्ते में जाम के कारण विलंब हो सकता है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद शहर से लेकर गांव कस्बों में देर शाम को जाम लग जा रहा है। शुक्रवार की शाम को पीपीगंज कस्बे में जाम से लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा। उधर झंगहा के मोतीराम अड्डा में गुरुवार की देर रात को जाम लगने से बारात जा रहे लोग परेशान हुए। हालांकि जाम से निपटने के लिए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने निर्देश दिया है।
पीपीगंज संवाद के अनुसार शुक्रवार की शाम अचानक सोनौली हाईवे पर जाम लग गया। तेज लगन होने की वजह से गोरखपुर सोनौली हाईवे पर करीब तीन किमी तक लंबा जाम लग गया। इसमें बरात की गाड़ियों के फंसे होने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह से जाम को छुड़वाने की कोशिश में जुट गई। इससे काफी देर तक बरात की गाड़ियां फंसी रहीं। इसके अलावा कुसम्ही बाजार, पिपराइच रोड सहित कई जगहों पर जाम का सामना लोगों को करना पड़ा।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।