Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Traders Condemn Theft of 25 50 Lakhs at Wada Sales Corporation

जूते-चप्पल की चोरी की वारदात का खुलासा करें पुलिस

Gorakhpur News - गोरखपुर में संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में गीडा के वाडा सेल्स कॉर्पोरेशन में हुई 25.50 लाख की चोरी की निंदा की गई। व्यापारियों ने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बैठक में रात्रि गस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 16 Jan 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महानगर के विभिन्न व्यापारी संगठनों की आपात बैठक संयुक्त व्यापार मंडल (रजिस्टर्ड) गोरखपुर के बैनर तले हुई। बैठक में गीडा के वाडा सेल्स कॉर्पोरेशन में हुई भीषण चोरी की वारदात की सख्त निंदा और आक्रोश व्यक्त किया। संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक रमेश चंद्र गुप्त एवं वरिष्ठ सह संयोजक योगेन्द्र नाथ दूबे की अध्यक्षता में सर्राफा भवन में हुई बैठक में पुलिस से मांग किया गया कि यथाशीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

वाडा सेल्स कॉर्पोरेशन की गीडा इलाके में स्थित गोदाम से सीसी कैमरे तोड़ कर 25.50 लाख के जूते चप्पल की भीषण चोरी से व्यापारियों में आक्रोश है। जूता चप्पल के कारोबारी शिवम गोयल और उनके पिता परमेश्वर गोयल से जानकारी मिलने के बाद बुलाई बैठक में वारदात की कड़ी निंदा की गई। रमेश चंद्रगुप्त एवं योगेन्द्र नाथ दूबे ने कहा कि इस तरह की घटना से व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। पुलिस प्रशासन के लिए यह वारदात चुनौती की तरह लेनी चाहिए, लेकिन वारदात के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बैठक में रात्रि गस्त बढ़ाने और वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग रखी गई।

बैठक में गणेश वर्मा, राजेश नेभानी, तोष अग्रवाल, भोला अग्रहरि, अभिषेक शाही, आलोक चौरसिया, गौरी शंकर सरावगी, हरिद्वार वर्मा, अशोक कसौधन, मेराज अहमद, रफीक अहमद, सिया रामचंद्र कसौधन, अरशद अफजल समानी, संजय कुमार वैश्य, संजय श्रीवास्तव, अमित कुमार गुप्ता, वाडा सेल्स कॉरपोरेशन के प्रोपराइटर शिवम गोयल, परमेश्वर गोयल, शिवराज मलकानी, अमित अग्रवाल,ओमप्रकाश खेमका समेत अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें