आरएसएस के शाखा महाकुंभ का आयोजन 27 को
Gorakhpur News - गोरखपुर में 27 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शाखा महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रान्त प्रचारक रमेश जी होंगे। यह आयोजन गोरखपुर के इतिहास में पहली बार हो रहा है,...

गोरखपुर, निज संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर उत्तर भाग की ओर से 27 अप्रैल को सुबह 6 बजे रानी लक्ष्मी बाई क्रीड़ांगन फर्टिलाइजर में शाखा महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सह जिला प्रचार प्रमुख अमरदीप ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश जी रहेंगे।
विभाग प्रचारक अजय नारायण ने कार्यक्रम स्थल पर बैठक कर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए बताया कि संघ 100 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रहा है। गोरखपुर के इतिहास में पहली बार शाखा महाकुंभ का भव्य एवम् दिव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें महानगर उत्तर भाग में लगने वाली सभी शाखाएं एक साथ एक मैदान में लगभग तीन हजार स्वयंसेवकों का समागम होगा। बैठक में भाग कार्यवाह सुधीर, भाग प्रचारक ओम नारायण, भाग सायं प्रचारक आर्यम, अनूप, मुकेश, हरीशचंद्र, नारायण, समरेंदु आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।