नए वार्डों में जॉगर्स पार्क, सुबह-शाम मिलेगी सैर की सुविधा
Gorakhpur News - गोरखपुर नगर निगम में 10 नए वार्डों में जॉगर्स पार्क बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 03 करोड़ रुपये की लागत से 06 वार्डों में 07 पार्कों का निर्माण होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही इन...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम में शामिल 10 नए वार्डों में नागरिकों को सुबह-शाम टहलने के लिए जॉगर्स पार्क बनाए जाएंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना की 03 करोड़ रुपये की धनराशि से 06 वार्डों में 07 पार्क बनाने की तैयारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही इन पार्कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि वार्ड में वार्ड नंबर 03 रानीडीहा, वार्ड नंबर 06 खोराबार, वार्ड 11 बड़गो, वार्ड 13 संझाई और वार्ड 37 भरवलिया में 02-01 जॉगर्स पार्क बनेंगे। इसके अलावा वार्ड 30 गुलरिहा में 02 जॉगर्स पार्क विकसित होंगे। इन पार्कों पाथवेज, टॉयलेट, चहारदीवारी, स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही किड्स जोन का भी निर्माण होगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी रहेंगे। पार्कों को हरा-भरा बनाने के लिए फूलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे। नगर निगम रानीडीहा में कालिंदी गैस गोदाम रोड पर पार्क विकसित होगा। इसी तरह खोराबार के बिंद टोलिया में, बड़गो में वृद्धा आश्रम के पास, भरवलिया में और संझाई वार्ड के शेखपुरवा में पंचायत भवन के निकट पार्क का निर्माण किया जाएगा। गुलरिहा वार्ड के पुरैना में और नौतन में मदरसा के निकट पार्क का निर्माण होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण के साथ पार्कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।