नया गोरखपुर में विकसित होगी गुरुकुल टाउनशिप
गोरखपुर विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से, 6000 एकड़ में गुरुकुल टाउनशिप विकसित करेगा। यह परियोजना मानीराम, रहमतनगर, सोनबरसा और बालापार क्षेत्रों में होगी। इसमें 8 सेक्टर बनाए...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गुरुकुल शिक्षा पद्धति को फिर से प्रदेश भर में लागू करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा से प्रभावित होकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण वैदिक सिटी की थीम पर 6000 एकड़ में विकसित होने वाले नया गोरखपुर में ‘गुरुकुल टाउनशिप का विकसित करेगा। बता दें हाल ही में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा था कि गुरुकुल की परंपरा ही हमारी असली ताकत है। अपनी परम्परा और संस्कृति से जुड़कर ही भारत विश्वगुरु के रूप में उभर सकता है।
गुरुकुल टाउनशिप का निर्माण मानीराम, रहमतनगर, सोनबरसा और बालापार इलाके में होगी। इन ग्रामों में गोरखपुर विकास प्राधिकरण क्रमश 54.984 हेक्टेयर, 15.958 हेक्टेयर, 25.260 हेक्टेयर और 62.175 हेक्टेयर भूमि समझौते के आधार पर किसानों से खरीद रहा है। काश्तकारों को निर्धारित सर्किल रेट के 85 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर का चार गुना कीमत दी जा रही है। अब तक बालापार में 266 किसानों से 29.3894 हेक्टेयर और मानीराम के 150 किसानों से 16.8259 हेक्टेयर यानी कुल मिला कर 146 किसानों से 46.2153 हेक्टेयर (114.20 एकड़) जमीन की रजिस्ट्री की है।
8 सेक्टरों में बनाई जाएगी गुरुकुल टाउनशिप
मानीराम, सोनबरसा, बालापार में जमीन अधिग्रहित करने के बाद उन्हें आठ सेक्टर में बांटकर कामर्शियल, आवासीय, शैक्षणिक समेत अन्य तरह की गतिविधियों के लिए 10 से 15 एकड़ के अलग-अलग सेक्टर बनाए जाएंगे। इसमें निजी विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के लिए भूखण्ड निर्धारित किए जाएंगे। विद्यार्थियों के रहने के लिए छात्रावास भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
गोल्फ कोर्स, खेल मैदान और बड़े पार्क बनेंगे
गुरुकुल टाउनशिप में चिलुआताल की ओर ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाएगा। यहां गोल्फ कोर्स, बड़े पार्क और खेल मैदान विकसित किए जाएंगे। गुरुकुल टाउनशिप में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और प्लानिंग के लिए जल्द ही निगम कंसलटेंसी फर्म हायर करेगा। ताकि भविष्य की जरूरतों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परियोजना का प्लान बनाया जा सके।
जीडीए की ओर से निवेशक सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी
गोरखपुर विकास प्राधिकरण गुरुकुल टाउनशिप के लिए जल्द नवंबर-दिसंबर माह में निवेशक सम्मेलन गोरक्षनगरी में आयोजित करेगा। इस सम्मेलन में गुरुकुल सिटी के सभी हितधारकों से वार्ता की जाएगी। जहां उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं के आधार पर गुरुकुल टाउनशिप परियोजना का प्लान बनाया जाएगा।
नया गोरखपुर में गुरुकुल टाउनशिप विकसित की जाएगी। जल्द ही परियोजना के लिए कंसलटेंट फर्म हॉयर की जाएगी। नवंबर और दिसंबर माह में निवेशक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।