रीड साहब धर्मशाला के सामने आवासीय-कामर्शियल काम्प्लेक्स बनेगा
गोरखपुर में नगर निगम की कॉलोनी में आवासीय भवनों और दुकानों को तोड़कर कामर्शियल आवासीय काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। नगर आयुक्त गौरव सिंह ने सर्वेक्षण के लिए निर्देश दिए हैं। इस परियोजना पर 40 से...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रीड साहब धर्मशाला के सामने स्थित नगर निगम की कॉलोनी के आवासीय भवनों और दुकानों को तोड़कर कामर्शियल, आवासीय काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने निर्माण विभाग को इस परियोजना पर अमल के लिए सर्वेक्षण के निर्देश दिए हैं। रीड साहब धर्मशाला के सामने तकरीबन 4000 वर्ग मीटर में नगर निगम की आवासीय कॉलोनी और कुछ दुकानें निर्मित हैं। इसमें हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला समेत नगर निगम के अधिकारियों का निवास है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस जमीन पर आवासीय कामर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण होने से निगम के अधिकारियों को नगर निगम कार्यालय के निकट आवासीय सुविधा मिल जाएगी।
कामर्शियल दुकानों से अच्छा किराया भी मिलेगा। यहां प्रस्तावित बहुमंजिला इमारत निर्माण के लिए जल्द ही सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि परियोजना पर 40 से 50 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। लिहाजा इसे पीपीपी मोड पर विकसित करने की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।