Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Talent Search Exam 2024-2025 Honors Top Performers

आज सम्मानित होंगे जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के मेधावी

Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्व विधायक रवींद्र सिंह की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 18 Jan 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्व विधायक रवींद्र सिंह की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को शनिवार को गोरखपुर क्लब में सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल होंगे, जबकि अध्यक्षता कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष और भारतीय युवक संघ के अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ‘आगू ने बताया कि बीते 22 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा में 6300 से अधिक विद्यार्थियों ने तीन ग्रुप में हिस्सा लिया। पांच जनवरी को प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। प्रतियोगिता के तीनों वर्गों से प्रथम स्थान हासिल करने वाले मेधावी को बाइक/स्कूटी प्रदान की जाएगी। द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 21,000 रुपये व 16,000 रुपये नकद धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही हर वर्ग से 20-20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। समारोह के विशिष्ट अतिथि आरपीएम एकेडमी के चेयरमैन अजय शाही, पूर्व विधायक शीतल पांडेय, पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, जनरल सर्जन डॉ. मुकुल सिंह, डॉ. ओंकार राय और संगम आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. वाई सिंह होंगे।

जूनियर वर्ग में आरपीएम एकेडमी सिविल लाइंस के अद्विक द्विवेदी, मीडियम वर्ग में द पिलर्स पब्लिक स्कूल की यशिता राय और सीनियर वर्ग में जीएन नेशनल स्कूल गोरखनाथ के ईशान गुप्ता और श्री लल्लन द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज के अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें