Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Sugarcane Officer Urges Farmers to Utilize Government Facilities for Increased Sugarcane Plantation

बसंतकालीन गन्ना बुआई की सुविधाओं लाभ उठाएं किसान

Gorakhpur News - गोरखपुर के जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चन्द्र यादव ने किसानों से अपील की है कि वे बसंतकालीन गन्ना बुआई में सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएं। इससे पिपराइच चीनी मिल के लिए आवश्यक गन्ना मिल सकेगा और किसानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 7 March 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
बसंतकालीन गन्ना बुआई की सुविधाओं लाभ उठाएं किसान

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चन्द्र यादव ने कृषकों से अपील की है बसंतकालीन गन्ना बुआई में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का इस्तेमाल कर अधिकाधिक क्षेत्रफल में गन्ना की बुआई करें। ताकि पिपराइच चीनी मिल को उसकी पूर्ण क्षमता पर संचालित करने के लिए जरूरी गन्ना मिल सके। इससे किसानों की आय में भी इजाफा होगा।

जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना बोने के लिए आटोमैटिक केन प्लान्टर (गन्ना बोने का यंत्र) एवं ट्रैन्च प्लान्टर चीनी मिल में उपलब्ध है। मिल गेट पिपराइच, सरदारनगर एवं बोदरवार के किसान अपने सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर मशीन निशुल्क ले जाकर गन्ने की बुआई कर सकते हैं। इसके अलावा उन्नतशील प्रजातियों के गन्ने की बीज की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जा रही है। गन्ना बीज का मूल्य कृषकों को उठाना होगा जबकि उसके परिवहन का खर्च गन्ना विभाग और चीनी मिल वहन करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें