खजनी थाने में महिला इंस्पेक्टर की तैनाती,देहात में पहला चार्ज
Gorakhpur News - एसएसपी ने बदले गए 6 थानों के थानेदार, जेएन सिंह को झंगहा की जिम्मेदारीएसएसपी ने बदले गए 6 थानों के थानेदार, जेएन सिंह को झंगहा की जिम्मेदारी गोरखपुर।
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिले के एक थाने में महिला थानेदार बनाए रखने की परंपरा बरकरा रखते हुए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने साउथ क्षेत्र के खजनी थाने पर महिला इंस्पेक्टर अर्चना सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। देहात के किसी थाने में महिला इंस्पेक्टर की यह पहली तैनाती है। इससे पहले शहर के तिवारीपुर थाने पर महिला थानेदार की तैनाती की जा रही थी। अब यहां कैम्पियरगंज के थानेदार पंकज गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा चार अन्य थानों के थानेदार बदले गए हैं। इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह को झंगहा थाने की जिम्मेदारी दी गई है, तो झंगहा थानेदार रहे राकेश रोशन को कैम्पियरगंज भेजा गया है। राजघाट थानेदार इत्यानंद को खोराबार थाने की जिम्मेदारी मिली है, जबकि खोराबार थानेदार नीरज राय को एसएसपी ने अपराध शाखा में भेज दिया है। खजनी थानेदार रहे सदानंद सिन्हा को राजघाट थानेदार बनाया गया है। महिला थानेदार की ग्रामीण क्षेत्र में तैनाती बड़ा फैसला माना जा रहा है। अभी तक महिला थाने पर ही महिला थानेदार नजर आती थीं। शहर क्षेत्र के थाने तिवारीपुर में कुछ महीने से महिला दरोगा की पोस्टिंग की जा रही थी।
खोराबार से हटाए गए थानेदार पर था आरोप
खोराबार से हटाए गए नीरज राय पर महराजगंज जिले में पोस्टिंग के दौरान विवेचना में लापरवाही का आरोप था। विवेचक के रूप में उन्होंने जिसे मृत बताया था, वह व्यक्ति जीवित मिला था। इस मामले में गलती साबित होने के बाद महराजगंज एसपी की ओर से कार्रवाई को लेकर पत्र भी लिखा गया था। इस बार जारी तबादला आदेश में उन्हें थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।