Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Smartwheel to Padleganj Four-Lane Road Construction Nears Completion

पैड़लेगंज-स्मार्टव्हील रिंग रोड पर एप्रोच बना, 200 मीटर में सिर्फ एक लेयर शेष

Gorakhpur News - गोरखपुर में पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक 58.08 करोड़ रुपये से बन रही फोरलेन सड़क का 2 लेन का हिस्सा तैयार है। 200 मीटर लम्बी एप्रोच रोड का निर्माण भी हो चुका है। सड़क को मजबूत बनाने के लिए बिटुमिन्स और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 17 March 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
पैड़लेगंज-स्मार्टव्हील रिंग रोड पर एप्रोच बना, 200 मीटर में सिर्फ एक लेयर शेष

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील के किनारे 58.08 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक फोरलेन सड़क का 2 लेन का हिस्सा पहले ही बन कर तैयार है। पैड़लेगंज के पास कल्वर्ट का निर्माण कर 200 मीटर लम्बी एप्रोच रोड भी प्राधिकरण ने बना ली है। अब इस हिस्से पर सड़क को मजबूत, स्मूथ और टिकाऊ बनाने के लिए सिर्फ बिटुमिन्स सामग्री और कंक्रीट के मिश्रण (डीबीएम) की लेयर बनाने का काम शेष है। इस काम को करने में प्राधिकरण को सिर्फ छह घंटे लगने हैं। हालांकि मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा द्वारा दी गई डेडलाइन 15 मार्च को खत्म होगी। उसके बाद मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित कराया जाएगा। दूसरी ओर मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक रिंग रोड पर मिट्टी का काम तकरीबन 2 किलोमीटर तक पूरा होने के बाद थमा हुआ है। पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक 2.66 किमी लम्बाई में फुटपाथ समेत 12 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है। सिर्फ 200 मीटर के एप्रोच रोड पर 7.50 मीटर लम्बाई में बिटुमिन्स सामग्री और कंक्रीट के मिश्रण की कोटिंग शेष है। उधर जलनिगम द्वारा पथ प्रकाश के लिए सोलर लाइट्स, पाथवे और स्टील की ग्रील लगाने का काम अंतिम दौर में है। इस सड़क का निर्माण पूरा हो जाने के बाद पैड़लेगंज से कूड़ाघाट की ओर जाने के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। जिससे पैडलेगंज से मोहद्दीपुर मार्ग पर वाहनों का दबाव कम होगा। इससे जाम की समस्या का समाधान भी होगा। इस सड़क से गुजरना लोगों को झील के नैसर्गिक आनंद की अनूभुति कराएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।