Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Sewerage Project Nears Completion Urgent Call for House Connections

जल निगम नगरीय की अपील, तीस सितंबर तक सीवर का हाउस कनेक्शन निशुल्क कराएं

गोरखपुर में अमृत कार्यक्रम के तहत सीवरेज योजना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 12876 घरों में से 12060 कनेक्शन किए जा चुके हैं। जल निगम ने स्थानीय निवासियों से 30 सितंबर तक कनेक्शन कराने की अपील की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Sep 2024 04:54 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता अमृत कार्यक्रम अंतर्गत गोरखपुर सीवरेज योजना सी-2, पार्ट-1 के अंतर्गत माधोपुर, अधियारी बाग, सूर्यकुण्ड धामनगर, रसूलपुर, पुराना गोरखपुर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर में सीवरेज फाइप लाइन डालने का काम तकरीबन पूरा हो गया है।

योजना अंतर्गत 12876 घरों में हाउस कनेक्शन दिया जाना था, उसके सापेक्ष 12060 हाउस कनेक्शन भी किए जा चुके हैं। अब जलनिगम नगरीय स्थानीय लोगों से अपील कर रहा है कि 30 सितंबर तक अपने घरों मे हाउस कनेक्शन का काम अवश्य करा लें, अन्यथा परियोजना नगर निगम का स्थानांतरित होने के उपरांत उन्हें नगर निगम का चक्कर लगाना पड़ेगा।

223.86 करोड़ रुपये की परियोजना में 69.70 किलोमीटर लम्बाई में सीवर लाइन, 10 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 40 एमएलडी क्षमता का मेन पम्पिंग स्टेशन और 40 एमएलडी क्षमता का ट्रीटेड एफ्लूएन्ट पम्पिंग स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर कमीशन्ड भी करा दिया गया है। 12876 हाउस कनेक्शन के सापेक्ष 12056 हाउस कनेक्शन भी किए जा चुके हैं। 816 कनेक्शन का काम सूर्यकुण्ड ब्लॉक ए, बी, सी, डी, माधोपुर पावर हाउस रोड पुराने मकान जिनका आउटलेट अत्यंत डाउन है।

इसके अलावा कुछ अन्य मार्गो पर लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण के सड़क एवं नाली का काम निर्माणाधीन होने के कारण किया जाना संभव नहीं हो रहा है। जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि 30 सितंबर तक परियोजना हर हाल में पूरा कर निगम को सौंपना है, इसलिए स्थानीय पार्षद, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील है कि वे लोगों को जागरूक करें कि अपने घरों का आउटलेट ऊपर करा लें। ताकि निशुल्क हाउस केनक्शन किया जा सके। अन्यथा बाद में नगर निगम में शुल्क जमा कर सीवर का हाउस कनेक्शन लेना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख