Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Senior Students Assault Junior at MMMUT Hospitalized After Ragging Incident

एमएमएमयूटी में रैगिंग लेने पर विवाद, सीनियरों ने जूनियर को पीटा

Gorakhpur News - सचित्र - सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटकर अधमरा किया, एम्स में भर्ती - एमएमएमयूटी

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 24 Nov 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। हिन्दुस्तान टीम मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को पीटकर अधमरा कर दिया है। छात्र को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है। उसका सिर फट गया है।

हमलावर सीनियर छात्र दूसरे व तीसरे वर्ष के बताए जा रहे हैं। आरोपियों में से कुछ छात्र शराब के नशे में धुत थे। घायल छात्र को गंभीर हालत में चौथे वर्ष के छात्रों ने एम्स में भर्ती कराया है। इसके बाद से एमएमएमयूटी के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है कि प्रथम वर्ष के छात्रों ने हॉस्टल में मेस के खाने का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने रविवार को फेस्ट में शामिल होने से भी इनकार कर दिया है। उधर देर रात बीटेक प्रथम वर्ष के हॉस्टल में शिक्षकों ने छात्रों की हाजिरी लगवाई। ताकि छात्रों की हॉस्टल में उपस्थित का पता लगाया जा सके।

इस घटना के बाद एमएमएमयूटी कैंपस में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना शनिवार को फेस्ट की तैयारियों के दौरान हुई। फेस्ट को लेकर तैयारियों का आयोजन मल्टीपरपज हॉल में हो रहा है। फेस्ट की तैयारियों का आयोजन शनिवार को शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि इस आयोजन के दौरान बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र पिछली कतार में बैठे हुए थे। शनिवार की शाम सात बजे बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के पास द्वितीय व तृतीय वर्ष के सीनियर छात्र पहुंच गए। वह छात्रों से इंट्रोडक्शन (परिचय) लेने लगे। इंट्रोडक्शन लेने वाले छात्रों में से कुछ ने शराब पी रखी थी।

बताया जा रहा है कि बीटेक आईटी के छात्र अतुल सिसोदिया से घबराहट में इंट्रोडक्शन देने में कुछ शब्दों की चूक हो गई। इससे नाराज सीनियर छात्रों ने उसे गाली दे दी। इसका अतुल सिसोदिया ने विरोध किया। इससे विवाद बढ़ गया। दर्जन भर से अधिक बीटेक सेकंड और थर्ड ईयर के छात्र अतुल को पीटने लगे। साथी को पीटता देखकर प्रथम वर्ष के कुछ छात्र बीचबचाव करने पहुंचे। इन जूनियर छात्रों को भी सीनियरों ने नहीं बक्शा।

छात्र का सिर फूटा, सीने और पेट में लगी गहरी चोट

सीनियर छात्रों की पिटाई से अतुल सिसोदिया का सिर फट गया। वह वहीं बेहोश हो गया। अचेत हाल में भी अतुल को सीनियर लगातार पीटते रहे। इससे उसके सीने और पेट में गहरी चोट लगी है। इस दौरान मल्टी परपज हाल में 300 से अधिक बीटेक के छात्र तमाशबीन बने रहे। कुछ छात्रों ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की। उस वीडियो को सीनियर छात्रों ने डिलीट करवा दिया है।

चौथे वर्ष के छात्रों ने पहुंचाया एम्स

मल्टी परपज हाल में मारपीट की घटना के बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान चौथे वर्ष के छात्र एक्शन में आए। उन्होंने अचेत अतुल को बचाया। उसे लादकर कर पहले कैंपस के अस्पताल ले गए। जहां कोई डॉक्टर या कर्मचारी नहीं मिला। फिर छात्र उसे लेकर एम्स पहुंचे। घायल छात्र को इमरजेंसी के आईसीयू में भर्ती कर लिया है।

सीनियरों में भी हुई मारपीट

शनिवार को फेस्ट के दौरान सीनियर छात्रों के ग्रुप में भी आपस में जमकर मारपीट हुई है। बताया जाता है कि फेस्ट की तैयारियों में शामिल होने पहुंचे कुछ छात्र शराब के नशे में धुत थे। वह सीनियर छात्रों से भी उलझ गए। फेस्ट के दौरान बीटेक सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों के कुछ गुटों में जमकर हाथापाई हुई। इसके अलावा सेकंड ईयर और फोर्थ ईयर के भी छात्रों के गुटों में जमकर मारपीट हुई।

रात में हॉस्टल में ली गई हाजिरी

घायल छात्र बिहार के सहारनपुर का रहने वाला है। वह टैगोर हॉस्टल में रहता है। इस विवाद के बाद बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र गुस्से में आ गए हैं। वीएस और टैगोर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने रात में हड़ताल कर दी है। साथी के घायल होने के दुख में छात्रों ने मेस में खाना नहीं खाया। घटना की सूचना मिलने के बाद एमएमएमयूटी प्रशासन हरकत में आया है। बीटेक फर्स्ट ईयर के दोनों हॉस्टल के वार्डन और दूसरे शिक्षक रात करीब 10 बजे टैगोर और वीएस हॉस्टल पहुंचे। यहां बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्रों की हाजिरी ली गई। उनकी मौजूदगी की जांच की गई। इस दौरान बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्रों ने शिक्षकों से साफ कर दिया कि वह रविवार को फेस्ट में शामिल नहीं होंगे।

तैयारी के दौरान नहीं मौजूद थे शिक्षक व गार्ड

पीड़ित छात्रों ने बताया कि फेस्ट बदइंतजामी का शिकार हो गया है। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय का कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं था। इसकी वजह से स्थिति बेकाबू हुई। मौके पर जो सुरक्षाकर्मी थे वह छात्रों के आगे बेबस रहे। मारपीट के बाद काफी देर तक मल्टीपरपज हाल में अफरातफरी का माहौल रहा। फेस्ट की तैयारियों के कार्यक्रम बंद हो गए। जूनियर छात्रों में भारी आक्रोश को देखते हुए छात्रावास से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।

ईसीजी और एक्सरे में चोट के निशान नहीं

विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया है कि छात्र के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। सीने का और हाथ-पैर का एक्स-रे भी कराया गया है। ईसीजी भी कराया गया है। सब नॉर्मल है। छात्र के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी के लिए मल्टीपरपज हॉल में तैयारी चल रही थी। उसी दौरान यह घटना हुई है। किसी बात को लेकर धक्का-मुक्की हुई थी। घटना में शामिल चार छात्रों को चिह्नित कर लिया गया है। सोमवार को अनुशासन समिति इस पर निर्णय लेगी। छात्र को जांच को एम्स में ले जाया गया था। उसे विवि के एम्बुलेंस से वापस लाया गया है।

- प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें