निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों में शुरू हुई पेरेंट्स मीटिंग
गोरखपुर में परिषदीय विद्यालयों में हर महीने पेरेंट्स मीटिंग आयोजित की जाएगी। पहली मीटिंग में सीडीओ संजय कुमार मीणा ने अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। अभिभावकों ने इस...
गोरखपुर, निज संवाददाता। निजी स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय विद्यालयों में हर माह पेरेंट्स मीटिंग आयोजित की जाएगी। शनिवार को कंपोजिट विद्यालय कांशीराम में पहली पेरेंट्स मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने अभिभावकों को बच्चों की बुनियादी शिक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों और उनके शैक्षणिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। बीएसए रामेंद्र सिंह ने कहा कि पेरेंट्स मीटिंग का उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाना है। इस दौरान कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी, निपुण सेल के प्रतिनिधि और अन्य शिक्षाविद शामिल हुए। अभिभावकों ने सुझाव दिया कि ऐसी मीटिंग नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।