Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Sanjai Village Faces Neglect Despite Municipal Inclusion Basic Amenities Absent

बोले गोरखपुर-शहरी दर्जा मिला पर सुविधाएं नहीं

Gorakhpur News - गोरखपुर के संझाई ग्राम सभा को नगर निगम में शामिल हुए दो साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन यहां के निवासियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलीं। सड़कें, जलनिकासी, और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से लोग परेशान हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 17 Feb 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
बोले गोरखपुर-शहरी दर्जा मिला पर सुविधाएं नहीं

Gorakhpur news: संझाई ग्राम सभा 2022 में नगर-निगम में शामिल होकर वार्ड नंबर 13 बन गया। शहर में शामिल होने के बाद भी यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलीं। करीब छह सौ परिवारों का इलाका बदहाली झेलने को विवश है। यहां न तो नालियां बनीं हैं और न ही सड़कें। कूड़े का उठान भी कुछ ही जगहों से हो पाता है। सफाई कर्मियों का तो दूर-दूर तक पता नहीं। ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में लोगों ने खुलकर अपना दर्द बयां किया... गोरखपुर। संझाई गांव को नगर निगम में शामिल हुए दो साल से अधिक का वक्त बीत गया लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी से यहां के निवासी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जलनिकासी, सड़कों, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं और जलापूर्ति की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। स्थानीय लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। संझाई की आंतरिक सड़कों और गलियों की हालत बेहद खराब है। जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से बारिश के दिनों में गलियां कीचड़ और जलभराव से भर जाती हैं। लोग मजबूरी में इसी गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। जिस गांव के नाम पर संझाई वार्ड बना वहां के निवासियों का कहना है कि मुख्य मार्गों को छोड़कर बाकी हिस्सों में जलनिकासी और सड़कों की स्थिति बदहाल है। विस्तार पा रहे संझाई के टोलों में सड़कें और नालियां न होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पहली बार पार्षद बने अभिषेक के दावे के मुताबिक, उन्होंने कई बार सड़कों के लिए इस्टीमेट कर प्रस्ताव निगम के समक्ष रखा। लेकिन बड़ा सवाल हैं कि ये योजनाएं कब पूरी होंगी, इसका कोई अता-पता नहीं है। पूरे वार्ड में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। 18 साल पहले टोला पोखरहवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गई, लेकिन संचालन के अभाव में जर्जर हो चुका भवन अब अराजक लोगों का अड्डा है। संझाई के लोग कहते हैं कि सरकार गांव-गांव हर घर जल योजना चल रही है लेकिन हम तो शहर में शामिल हो गए इसके बाद भी जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन नहीं डाली गई। सीवेज लाइन तो दूर की बात है। स्थानीय नागरिकों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम में शामिल होने के बाद भी उनके हालात नहीं बदले। संझाई के प्राथमिक विद्यालय के पास ही नगर निगम द्वारा कूड़ा डंप किया जा रहा है। यह बच्चों की सेहत पर खतरे की रह है। गंदगी और बदबू के बीच बच्चों को पढ़ाई करनी पड़ रही है। बारिश के दिनों में यह इलाका और अधिक दूषित हो जाता है। रामधारी का कहना है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बिना इस्तेमाल 18 साल में जर्जर हो गया सीएचसी भवन

वर्ष 2007 में संझाई गांव के टोला पोखरहवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू हुआ। लेकिन 18 साल बाद भी इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू नहीं हो पाया। भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त और चाहरदीवारी जर्जर हो चुकी है। क्षतिग्रस्त हिस्से में अराजक प्रवृति के लोग इस्तेमाल में लाते हैं। स्थानीय निवासी ओमप्रकाश, पानमती, दुर्गावती और अवधेश कहते हैं कि इस स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत कर इसे संचालित किया जाए तो संझाई वार्ड के लोगों को प्राथमिक उपचार की सुविधा मिल जाएगी। इस सरकारी जमीन का उचित इस्तेमाल भी हो सकेगा। उधर, स्थानीय पार्षद अभिषेक कहते हैं कि अगस्त 2023 में ही नगर आयुक्त को पत्र लिखा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

वार्ड में सड़कें बनें,जलनिकासी की व्यवस्था हो

नव सृजित वार्ड संझाई में जलनिकासी एवं सड़कों का पर्याप्त अभाव है। ग्रामीणों की पीड़ा है कि महानगर में शामिल हो गए लेकिन मुख्य मार्गों के अलावा संझाई गांव और विस्तार पा रहे टोलो पर जलनिकासी और सड़कों के निर्माण पर कोई ध्यान नहीं है। जीएन सिंह कॉलोनी की 1200 मीटर लम्बाई में विभिन्न गलियों में सीसी सड़क, साइड पटरी और आरसीसी नाली निर्माण का 3.52 करोड़ रुपये, संझाई में अफसर के मकान से रुपेश के मकान तक और अन्य गलियों में सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण का 393 मीटर लम्बाई में 01.19 करोड़ रुपये, हतवा में 243 मीटर लम्बाई में उदय के मकान से दुर्गेश के मकान तक सीसी सड़क और आरसीसी नाली के लिए 52 लाख रुपये और 201 मीटर लम्बाई में डीपी एजुकेशन से अनिरुद्ध यादव के मकान होते हुए गायत्री एकेडमी तक सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण के लिए 51 लाख रुपये का इस्टीमेट तैयार हुआ लेकिन निर्माण कब होगा कुछ पता नहीं है। शेखपुरवा में पंचायत भवन के समीप नगर निगम ने पिछले दिनों पार्क की जमीन से अवैध कब्जा हटाया था। अब इस जमीन पर मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना में 20.67 लाख रुपये से पार्षद की पहल पर पार्क का निर्माण जल्द शुरू होगा।

कर ले रहे लेकिन घर तक नहीं पहुंची जलापूर्ति

वार्ड संख्या 13 संझाई में मुख्य सड़क पर आशिंक हिस्सा मोहरीपुर का भी पड़ता है। यहां सम्पत्तिकर के साथ जलकर भी लिया जाता है। यहां पाइप लाइन भी पड़ी है। घरों में कनेक्शन है लेकिन जलापूर्ति नहीं होती है। स्थानीय नागरिक रामसमुझ, मोहन मद्देशिया, पुजारी मद्देशिया, दयानंद पासवान, उमेश चंद जायसवाल, डीके जायसवाल, गणेश जायसवाल और भगवती कसौधन कहते हैं कि हमारे यहां ही नहीं आप पार्षद से भी पूछ लीजिए। उनके यहां भी पानी नहीं आता है।

शिकायतें

सड़कें जर्जर, जलनिकासी का इंतजाम नहीं।

18 साल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंद।

टैक्स लिया जा रहा, लेकिन जलापूर्ति नहीं।

बांस-बल्ली के सहारे की जा रही बिजली सप्लाई।

प्राथमिक विद्यालय के पास डंप होता है कचरा।

सुझाव

सड़कों और जलनिकासी की समस्या का समाधान हो।

जलभराव रोकने को गांव में उचित ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाए।

बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पुनरुद्धार कर संचालन हो।

वार्ड में जलापूर्ति की सुविधा का विस्तार हो।

नियमित कूड़ा उठान का इंतजाम किया जाए।

हमारी भी सुनें

पहले गांव में थे तब उपेक्षित थे, अब शहर में आ गए तब भी उपेक्षित हैं। गांव को नगर निगम में शामिल कर दिया गया, लेकिन सिर्फ एक सोलर लाइट मिली, वह भी नहीं जलती।

-गुड़िया देवी

गांव की मुख्य सड़क दस साल पहले बनी थी, जो अब जर्जर हो चुकी है। गलियों और सड़कों की हालत खराब है, जलनिकासी नहीं है, जिससे गंदगी फैल रही है।

-शिवनाथ

बिजली के पोल नहीं हैं, बांस-बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है। कई घरों की छतों से बिजली की लाइनें गुजर रही हैं। हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।

-संजीव कुमार

संझाई के नाम पर वार्ड बना, लेकिन सारा विकास सिर्फ मुख्य सड़क तक ही सीमित है। पार्षद कहते हैं कि उन्होंने प्रस्ताव दिया, लेकिन निगम में उनकी नहीं चलती।

-प्रयाग कुमार

पीएम आवास योजना के तहत कुछ लोगों को मकान मिला, लेकिन दो साल से हम आवेदन कर रहे हैं, फिर भी मंजूरी नहीं मिल रही। मेरे जैसे कई हैं जो परेशान हैं।

-गौतम निषाद

बरसात में गांव में जलभराव हो जाता है, बच्चे नाली और कीचड़ पार करके प्राथमिक विद्यालय जाते हैं। विद्यालय के पास ही खुली नाली में कीचड़ भरा है।

-ईश्वर निषाद

प्राथमिक विद्यालय संझाई के पास ही कूड़ा डंप किया जा रहा है। बदबू और गंदगी के बीच बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। नगर निगम सफाई कर्मचारियों को कोई परवाह नहीं।

-रामधारी

दूसरे वार्डों में बिजली के पोल और स्ट्रीट लाइटें लगी हैं, लेकिन हमारा गांव शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है। बच्चे अंधेरे के कारण शाम ढलते ही घर में कैद हो जाते हैं।

-नागमती

स्वास्थ्य केंद्र की इमारत की मरम्मत और सफाई कर इसे जल्द चालू किया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभव नहीं तो अन्य सरकारी स्वास्थ्य योजना में इस्तेमाल हो।

-अवधेश

गांव की सड़कों को ऊंचा करके पानी जमा होने से रोका जाए। जलनिकासी के लिए प्रभावी योजना बना कर नालों और ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाए।

-ओम प्रकाश

जिन घरों में पानी का कनेक्शन है, वहां नियमित जलापूर्ति बहाल की जाए। पाइप लाइन की मरम्मत और नई लाइनें बिछाने की जरूरत हो तो इसे प्राथमिकता में लिया जाए।

-दुर्गावती

बोले जिम्मेदार

नगर निगम ने संझाई की कुछ सड़कों और नालियों के निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार किया है, लेकिन इन परियोजनाओं पर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। टोला पोखरहवा में 18 साल से बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन को पत्र लिखा लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जलापूर्ति और सीवेज की परियोजनाएं नहीं हैं। कुछ स्थान पर जलापूर्ति की पाइप लाइन पड़ी लेकिन पानी नहीं आ रहा जबकि सम्पत्तिकर में जलकर भी ले रहे। निगम की बैठक में एक बार फिर सभी मामले प्राथमिकता से उठाऊंगा।

-अभिषेक, पार्षद, वार्ड संख्या 13 संझाई

त्वरित आर्थिक विकास योजना में 4 सड़कों के प्रस्ताव मिले हैं। नगर सृजन योजना के तहत पार्क जल्द शुरू होगा। संझाई में कल्याण मंडपम की योजना भी बनी है। नए वार्डों का विकास शासन की प्राथमिकता में है। जलभराव से निजात के लिए सीसी सड़कों के साथ आरसीसी नालियां बनाई जा रही हैं। पथ प्रकाश, जलापूर्ति और साफ सफाई के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा। पीएम आवास के लिए डूडा में नए सिरे से आनलाइन आवेदन करें। आवेदन उपरांत सर्वेक्षण होगा।

संजय चौहान, मुख्य अभियंता,नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें