Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur s Slum Development Plan Receives Approval for 15 94 Crore in Projects

मलिन बस्तियों की सुधरेंगी सड़कें, सृदृढ़ होगी जलनिकासी

Gorakhpur News - गोरखपुर में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत 15.94 करोड़ रुपये की 43 परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। इसमें मलिन बस्तियों की सड़कों का निर्माण और जलनिकासी व्यवस्था को सुदृढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 6 March 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
मलिन बस्तियों की सुधरेंगी सड़कें, सृदृढ़ होगी जलनिकासी

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत मलिन बस्तियों की सड़कों को सीसी बनाने और जलनिकासी की व्यवस्था को सृदृढ़ करने के लिए 15.94 करोड़ रुपये की 43 और परियोजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। मंगलवार को शासनदेश के साथ प्रथम किस्त के रूप में 7.97 करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना 2024-25 के तहत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) 18.49 करोड़ रुपये से गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 35, पीपीगंज और सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र में 02-02 काम और बांसगांव, उरुवा बाजार, गोला बाजार और बड़हलगंज में 01-01 काम कराएगा। इसके पूर्व फरवरी माह में गोरखपुर को योजना मद में 49.44 करोड़ रुपये मिले थे। इस धनराशि से मौजूदा वित्त वर्ष में नगर निगम क्षेत्र के 109 कार्य, नगर पंचायत के 16 कार्य मिला कुल 125 कार्य किए जाने हैं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत गोरखपुर नगर निगम के विभिन्न वार्डो और चिल्लूपार, सहजनवा एवं बांसगांव नगर पंचायत में सड़क, नाला एवं नाली निर्माण के 55 कार्य पूरे हो चुके हैं।

मौजूदा वित्त वर्ष में मलिन बस्तियों में सड़क एवं जलनिकासी की सुविधाएं विकसित करने के लिए 49.44 करोड़ रुपये फरवरी में 4 मार्च को 15.94 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करा निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। ता

- विकास सिंह, परियोजना अधिकारी, डूडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें