रमा शंकर शुक्ल को मिला काशी विश्वनाथ साहित्य सम्मान
गोरखपुर के रमा शंकर शुक्ल को वाराणसी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में काशी विश्वनाथ साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह आयोजन नागरी प्रचारिणी सभा काशी, बीपीएस मॉरीशस और हिंदी फाउंडेशन...
गोरखपुर, निज संवाददाता। वाराणसी में शनिवार को आयोजित भारतीय ज्ञान परंपरा में लोक साहित्य विषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में गोरखपुर के रमा शंकर शुक्ल को काशी विश्वनाथ साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह आयोजन नागरी प्रचारिणी सभा काशी, बीपीएस मॉरीशस और हिंदी फाउंडेशन नीदरलैंड्स के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। यह प्रतिष्ठित सम्मान अमेरिका की साहित्यकार अलका भटनागर, श्रीलंका की प्रो. अमिला और मॉरीशस यूनिवर्सिटी की प्रो. डॉ. अलका धनपत ने प्रदान किया। रमा शंकर शुक्ल ने अपने इस सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता, स्वर्णलता देवी और हरीराम शुक्ल सहित अपने मित्रों और संबंधियों को दिया। रमा शंकर शुक्ल अब तक 22 अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। उनकों मॉरीशस, इंडोनेशिया, लंदन, स्कॉटलैंड, फिजी और ऑस्ट्रेलिया में भी हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।