Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur s New Rohini Enclave Revamped Design and Launch Planned for 2024

न्यू रोहिणी एन्क्लेव को नए कलेवर में लांच करेगा प्राधिकरण

गोरखपुर में राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना के तहत न्यू रोहिणी एन्क्लेव का नया डिजाइन तैयार किया जा रहा है। पहले की योजना में आवेदकों की संख्या कम रही, जिसके कारण लॉटरी नहीं हुई। अब 200 थ्री बीएचके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 24 Nov 2024 10:05 AM
share Share

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना के अंतर्गत मानबेला में न्यू रोहिणी एन्क्लेव की डिजाइन में बदलाव कर नए साल में इसे नए कलेवर के साथ लांच की योजना है।

पहले यह परियोजना रोहिणी एन्क्लेव के नाम से लांच हुई लेकिन आवेदकों की संख्या कम होने के कारण लाटरी नहीं हुई। बाद में प्राधिकरण ने कुछ बदलाव के बाद इसे न्यू रोहिणी एन्क्लेव के नाम से लांच किया लेकिन फ्लैट की संख्या के सापेक्ष आवेदन कम मिले। तब से कई बार आवेदन मांगे गए लेकिन 30 के करीब आवेदन ही मिले। संख्या कम होने से प्राधिकरण ने लाटरी भी नहीं किया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन का कहना है कि अब डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। सिर्फ एक ही टॉवर में 200 के करीब थ्री बीएचके फ्लैट ही बनाए जाएंगे। पुराने आवेदकों को नए सिरे से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन धनराशि में किसी प्रकार का अंतर होने पर आवेदक को भुगतान करना होगा।

पहले ये थी योजना

लगभग 208.29 करोड़ से अधिक की लागत वाली इस योजना में 616 एमआइजी फ्लैट बनाए जाने थे। 14 मंजिला टॉवर में सभी फ्लैट थ्री बीएचके थे। लगभग 40 लाख रुपए में फर्निश्ड फ्लैट दिए जाने थे।

वर्जन

न्यू रोहिणी एन्क्लेव को नए सिरे से डिजाइन कर बुकिंग शुरू की जाएगी। फ्लैट की संख्या कम होगी। लोगों को आधुनिक सुविधाओं वाला फर्निश्ड फ्लैट वाजिब कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा।

आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें