Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur s Khichdi Mela to be Organized as Zero Waste Event with Facilities

खिचड़ी मेला जीरो वेस्ट और पॉलीथिन मुक्त होगा

गोरखपुर में खिचड़ी मेले का आयोजन नगर निगम द्वारा जीरो वेस्ट मेला की तर्ज पर किया जाएगा। मेले में पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध होगा। श्रद्धालु 10 रुपये का सिक्का डालकर कपड़ा बैग प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 23 Nov 2024 09:22 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता खिचड़ी मेले को नगर निगम जीरो वेस्ट मेला की तर्ज पर आयोजित करेगा। पूरा परिसर पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होगा। मेला परिसर में आरआरआर सेंटर और कपड़ा बैग वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। श्रद्धालु सिर्फ 10 रुपये का सिक्का डालकर कपड़ा का बैग ले सकेंगे। बैठक में 25 दिसंबर तक सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए।

यह निर्णय शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने खिचड़ी मेले की तैयारी बैठक में लिया। बैठक में अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, दुर्गेश मिश्र, मुख्य अभियंता संजय चौहान, जलकल जीएम रघुवेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक डूडा विकास सिंह समेत समस्त संबंधित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि मेला परिसर में स्वच्छ सर्वेक्षण एवं गार्बेज फ्री सिटी से संबंधित पोस्टर बैनर लगेंगे। मंदिर व मेला परिसर में जगह-जगह शासन की योजनाओं का डिस्प्ले भी होगा। महिला श्रद्धालुओं के लिए पिक टॉयलेट भी स्थापित होंगे। फूलों एवं लाइट से सेल्फी प्वाइंट बनेंगे। गोरखनाथ ओवरब्रिज और एमपी पॉलिटेक्निक के पास स्वागत द्वार बनेंगे।

------------

14 स्थान पर बनेगी पार्किंग :

मेला परिसर में लाखों की संख्या में आने वाल श्रद्धालुओं के लिए 14 स्थानों पर पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग स्थल और मेला ग्राउंड में पीए सिस्टम की सुविधा रहेगी। प्रत्येक पार्किंग स्थल में कैंप कार्यालय भी स्थापित होगा जहां मोबाइल टॉयलेट रखा जाएगा। अलाव की भी पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएगी। प्रकाश के उचित इंतजाम और सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे भी लगेंगे। जलकल विभाग मेला परिसर में 25 अस्थाई हैंड पंप लगाने के साथ पार्किंग स्थल, मेला परिसर और सार्वजनिक महत्व के स्थानों पर 25 पानी के टैंकर उपलब्ध कराएगा। निगम 16 स्थान पर जूता चप्पल स्टैंड बनाएगा। गोरखनाथ मंदिर में 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम स्थापित होगा जहां शिफ्टवार कर्मचारियों की तैनाती होगी।

---------------

सभी 80 वार्डों में बनेंगे वार्ड कार्यालय :

नगर निगम सभी 80 वार्डों में वार्ड ऑफिस बनाएगा। वार्ड ऑफिस में सफाई कर्मचारी की अटेंडेंस होगी। सफाई से संबंधित सभी उपकरण, जलकल, निर्माण विभाग, पथ प्रकाश आदि से संबंधित सामान वार्ड ऑफिस में ही रखा जाएगा। नगर आयुक्त ने समस्त सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के समस्त वार्डों में वार्ड ऑफिस के निर्माण के लिए लोकेशन का चयन कर जानकारी उपलब्ध करा दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें