कल्याण मंडपम खोराबार की बुकिंग जुलाई से, जानिए शुल्क
Gorakhpur News - गोरखपुर के खोराबार में कल्याण मंडपम में जुलाई से मांगलिक कार्यों के लिए बुकिंग प्रारंभ होगी। विराज ट्रेडर्स को संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसी हाल के लिए 30 से 45 हजार रुपये और नॉन एसी हाल के...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कल्याण मंडपम खोराबार में जुलाई से मांगलिक कार्यों के लिए बुकिंग प्रारंभ हो जाएगी। गोरखपुर नगर निगम के संचालन के लिए निजी एजेंसी विराज ट्रेडर्स को जिम्मेदारी सौंपी है। जल्द ही अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। कल्याण मंडपम के आकार के हिसाब से नान एसी हाल के लिए 18 हजार से 27 हजार रुपये तक और एसी हाल के लिए 30 हजार से 45 हजार रुपये तक शुल्क चुकाना होगा। विवाह समारोह, अन्य समारोह, कांफ्रेंस हाल, किचन, पार्किंग, कमरे, लान क्षेत्र, विद्युत शुल्क, सफाई के लिए शासन से निर्धारित शुल्क चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा डेकोरेशन और जनरेटर के लिए भी शुल्क चुकाना होगा।
खोराबार में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए कल्याण मंडपम में कम खर्च पर मांगलिक कार्यक्रम कर सकेंगे। यहां 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक मल्टीपरपज हाल, कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, कांफ्रेंस हाल बनाया गया है। विवाह समारोह के लिए जहां वर्ग फीट के हिसाब से किराया देना पड़ेगा। दर पूरे हाल की बुकिंग पर लागू होगी। गोरखपुर क्लब, निपाल लाज आदि में आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाले विराज ट्रेडर्स को ही कल्याण मंडपम के संचालन की जिम्मेदारी मिली है। विराज ट्रेडर्स के नितिन श्रीवास्तव ने कहा कि अनुबंध की प्रक्रिया कर जुलाई से संचालन शुरू करेंगे। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने कहा, शासन ने कल्याण मंडपम संचालन के लिए दरे घोषित कर दी हैं। चयनित फर्म निर्धारित दरों पर ही कल्याण मंडपम की सुविधाओं के लिए शुल्क लेगी। जल्द ही अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। मद एसी कल्याण मंडपम नान एसी कल्याण मंडपम विवाह समारोह 20 रुपये प्रति वर्ग फुट 12 रुपये प्रति वर्ग फुट अन्य समारोह 30 रुपये प्रति वर्ग फुट 16 रुपये प्रति वर्ग फुट कांफ्रेंस हाल 4000 रुपये 2000 रुपये किचन 500 रुपये 500 रुपये एसी कक्ष 1000 रुपये 800 रुपये पार्किंग नि:शुल्क नि:शुल्क लान क्षेत्र नि: शुल्क नि:शुल्क विद्युत शुल्क 4000 रुपये 2000 रुपये अपशिष्ट सफाई एवं हैंडलिंग चार्ज 2000 रुपये 2000 रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।