पेड़ गिरने से सिकरीगंज से गोरखपुर मार्ग बंद

सोमवार की रात्रि मे भारी वारिश होने से महदेवा बाजार के पास महुआ का विशाल पेड़ गिर जाने से सिकरीगंज से गोरखपुर मार्ग सुबह से ही बंद है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कुछ लोग जाने केलिए...

Gorakhpur सिकरीगंजTue, 15 Aug 2017 04:11 PM
share Share

सोमवार की रात्रि मे भारी वारिश होने से महदेवा बाजार के पास महुआ का विशाल पेड़ गिर जाने से सिकरीगंज से गोरखपुर मार्ग सुबह से ही बंद है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कुछ लोग जाने केलिए पफडंडी का रास्ता अपना रहे है लेकिन वह भी मुफीद साबित नहीं हो रहा है। भारी वारिश के नाते लोग उस रास्ते पर भी लोग फंस जा रहे है। गोरखपुर जाने के लिए बड़ी संख्या में वाहन खड़े हैं। पेड़ कटने का इंतजार कर रहे है ।परन्तु अभी तक पेड़ काटने के लिए कोई मौके पर नही पहुंचा है।            
भारी वारिश होने से जगह-जगह सड़क टूटी
सिकरीगंज क्षेत्र के ढ़खवा शिवपुर मार्ग पर भारी वारिश के कारण ढ़ेबरा गाव के समीप बंधा कट जाने से मंगलवार सुबह से ही आवागमन बाधित था। आने-जाने मे कठिनाईया हो रही थी किसी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दी। बाढ़ खंड दो के जेई मुरलीधर गौड़ ने बताया कि बंधे पर ट्राली द्वारा राबिस गिराया जा रहा है। उम्मीद है कि देरशाम आवागमन शुरू हो जाएगा। बरसात के कारण महदेवा बजार से दुघरा मार्ग पर ग्रामीणो द्वारा दुघरा रोड पर पानी निकासी के लिए सड़क को काट दिये है सड़क इतना चौड़ा कटा है कि मोटरसाईकिल निकालना कठीन हो गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें