Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Ring Road Inaugurated by CM Yogi Adityanath to Enhance Smart Traffic

अपनी सुंदरता से देश-दुनिया के पर्यटको को आकर्षित कर रहा रामगढ़ताल: योगी

Gorakhpur News - गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ झील रिंग रोड का लोकार्पण किया, जो 14.50 करोड़ रुपये से बनकर तैयार हुआ है। इसके साथ ही जल निगम की 35.54 करोड़ रुपये की रामगढ़ील सौंदर्यीकरण योजना भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 6 April 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
अपनी सुंदरता से देश-दुनिया के पर्यटको को आकर्षित कर रहा रामगढ़ताल: योगी

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुरवासियों को स्मार्ट और सुगम यातायात की दिशा में शनिवार को बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ झील रिंग रोड के पैडलेगंज से स्मार्टव्हील शो रूम मोहद्दीपुर के 14.50 करोड़ से बने हिस्से का लोकार्पण किया। इसके साथ ही जल निगम की 35.54 करोड़ रुपये की रामगढ़ील सौंदर्यीकरण योजना भी लोकार्पित हुई। सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों संग रिंग रोड का निरीक्षण कर रामगढ़झील का नजारा भी देखा। विश्वास जताया कि यह सड़क परियोजना गोरखपुर शहर के विकास को नई रफ्तार देने वाली साबित होगी। कहा कि अपनी सुंदरता से देश-दुनिया के पर्यटको को रामगढ़झील आकर्षित कर रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने फीता काट और शिलापट्ट का अनावरण कर सड़क का लोकार्पण किया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने उन्हें सड़क निर्माण से जुड़ी प्रस्तुति दी। बताया कि परियोजना के तहत पैडलेगंज से स्मार्टव्हील शोरूम कूड़ाघाट तक 2.60 किलोमीटर में दो लेन सड़क बन गई है। स्मार्टव्हील शोरूम से सहारा स्टेट तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम चल रहा है।

लगभग 3 किलोमीटर तक मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि रेलिंग के लिए पाइलिंग और एक कलवर्ट का निर्माण किया जा रहा है। दो लेन सड़क निर्माण मेसर्स राज कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 24 जुलाई 2023 से काम शुरू किया था। निर्माण के दौरान 3 स्थान पर कल्वर्ट भी बनाए गए।

35.43 करोड़ रुपये से सीवर लाइन डाल 26 नाले शोधित किए

रिंग रोड के लोकार्पण के साथ सीएम ने 35.43 करोड़ रुपये की उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय की परियोजना भी लोकार्पित की। राज्य सेक्टर कार्यक्रम के तहत 35.43 करोड़ रुपये से रामगढ़झील के उत्तरी छोर पैडलेगंज से स्मार्टव्हील शो रुम तक इंटरसेप्टिंग सीवर लाइन परियोजना 2022 में शुरू हुई। पैडलेगंज से स्मार्टव्हील मारुति शोरूम तक 2.50 किलोमीटर लम्बाई में समानांतर बंधा बना बोल्डर पिचिंग की गई। इसके साथ ही 3.10 किलोमीटर लंबाई में इंटरसेप्टिंग सीवर लाइन डाल कर रामगढ़झील में बिना शोधित हुए गिरने वाली 26 छोटी नालियों का इंटरसेप्शन कर सीवर लाइन से जोड़ा गया। इसके अतिरिक्त एसएस रेलिंग लगा 2.66 मीटर लम्बा पाथवे बना कंक्रीट स्टैम्पिंग की गई। स्मार्ट सोलर लाइटें लगाई गईं। अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने सीएम योगी को बताया टैंप की गई 26 छोटी नालियों 30 एमएलडी एसटीपी पर शोधित किया जा रहा है जिससे रामगढ़झील के जल की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें