Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Ring Road Construction to be Completed by Mid-February

पैड़लेगंज-स्मार्टव्हील रिंग रोड पर जल्द फर्राटा भरेंगे वाहन

Gorakhpur News - गोरखपुर में पैडलेगंज से मोहद्दीपुर स्मार्टव्हील तक रिंग रोड का निर्माण फरवरी मध्य तक पूरा हो जाएगा। हालांकि, जीडीए ने 31 जनवरी की डेडलाइन तय की थी, लेकिन कुछ कार्य अभी भी बाकी हैं। जल निगम ने स्मार्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 1 Feb 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
पैड़लेगंज-स्मार्टव्हील रिंग रोड पर जल्द फर्राटा भरेंगे वाहन

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामगढ़झील किनारे पैडलेगंज से मोहद्दीपुर स्मार्टव्हील तक रिंग रोड का काम अब फरवरी मध्य तक पूरा हो जाएगा। हालांकि जीडीए आनंद वर्द्धन ने इसके लिए 31 जनवरी की डेडलाइन तय की थी। लेकिन पुलिया के पास ही कुछ निर्माण कार्य अब भी शेष है। उधर कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक भी रिंग रोड का निर्माण के लिए मिट्टी की भराई का काम जारी है। उम्मीद है कि साल के आखिर तक झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण पूरा हो जाएगा। पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक रिंग रोड का काम पूरा हो गया है। जल निगम नगरीय ने रेलिंग, सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने के साथ स्मार्ट पाथ-वे का भी निर्माण पूरा कर लिया है। पैडलेगंज पुलिस चौकी के पास पुलिया का काम जीडीए कर रहा है। दावा है कि फरवरी मध्य तक पूरा हो जाएगा। जनवरी के पहले सप्ताह में जीडीए वीसी आनंदवर्द्धन ने ताल रिंग रोड समेत प्राधिकरण की ओर से संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की थी। रिंग रोड निर्माण का मौके पर निरीक्षण किया था। उसके बाद प्राधिकरण ने तेजी दिखाई लेकिन निर्धारित अवधि में पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक रिंग रोड का निर्माण कार्य खत्म नहीं कर पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें