महादेवपुरम कॉलोनी में सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप
Gorakhpur News - गोरखपुर में महादेवपुरम कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगवाल के कार्यालय में ज्ञापन दिया। उन्होंने मांग की कि सड़क और नाली निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जाए। शिकायत में आरोप लगाया...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महादेवपुरम कॉलोनी में हो रहे सड़क एवं नाली निर्माण के लिए हो रही अनियमितता के खिलाफ बुधवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगवाल के कार्यालय में स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपा। मांग की कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए।
स्थानीय नागरिक विपिन अग्रवाल एवं एसपी अग्रवाल ने नगर आयुक्त कार्यालय में दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि राप्तीनगर फेज प्रथम से गणेश आटा चक्की होते हुए पादरी बाजार रोड पर जाने वाली सड़क बने पांच वर्ष भी नहीं हुए कि पूरी सीसी सड़क का पुन: निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह गणेश आटा चक्की से महादेवपुरम कॉलोनी में नाली निर्माण का लेबल सही नहीं होने से पानी का रिसाव लोगों के मकानों की ओर हो रहा है। सड़क निर्माण का मलबा ठेकेदार अनीश मिश्रा, एसपी मिश्र और राजेश गुप्ता के मकान से उठा कर अन्यत्र गिरा रहा है। सड़क में गिट्टी भराई का काम भी उचित ढंग से नहीं किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।