Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Residents Face Sewage Crisis as JE Refuses Calls After 5 PM

घर में घुस जाए सीवर का पानी तो भी पांच बजे के बाद फोन मत कीजिए

Gorakhpur News - गोरखपुर, हिटी। ‘चाहे सीवर जाम हो या उसका पानी किसी के घर में जाए,

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 23 Feb 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुस जाए सीवर का पानी तो भी पांच बजे के बाद फोन मत कीजिए

गोरखपुर, हिटी। ‘चाहे सीवर जाम हो या उसका पानी किसी के घर में जाए, शाम को पांच बजे के बाद फोन मत करिएगा। सुबह दस बजे से ड्यूटी होती है और वह भी सोमवार से शनिवार तक ही।यह कहना है सीवर की व्यवस्था देखने के लिए नगर निगम में तैनात जेई राकेश यादव का।

असल में सिंघड़िया के पास स्थित पंचवटीनगर मोहल्ले में सीवर पिछले महीने से ही जाम है। सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है। दुर्गंध से परेशान मोहल्ले के शैलेन्द्र सिंह बघेल, बीएन सिंह, मुन्नीलाल यादव, मिथिलेश, गिरिजेश व गोलू श्रीवास्तव आदि ने नगर निगम से बीस दिन पहले इसकी लिखित शिकायत की। पार्षद से भी कहा गया मगर कोई असर नहीं हुआ। नगर निगम से कर्मचारी 10 दिन पहले पहुंचा। उसने चेक कर बताया कि सीवर बुरी तरह से जाम है। मशीन से सफाई करनी पड़ेगी। इसके बाद वह लौट गया। दो तीन दिन में मशीन भेजने को कहा था। नहीं आया तो मोहल्ले के लोगों ने उसे फोन किया तब उसने बताया कि जेई राकेश यादव वह इलाका देखते हैं। उनसे कहिए, वहीं समस्या का हल कराएंगे। इसके बाद पिछले रविवार को जेई राकेश यादव को मोहल्ले के लोगों ने फोन किया तो उन्होंने यह कह कर बात सुनने से ही इनकार कर दिया कि आज छुट्टी है। अगले दिन सोमवार को फोन पर उन्होंने पूरी बात सुनी और मंगलवार को गाड़ी भेजने को कहा। मंगलवार के बाद बुधवार और शनिवार तक उन्हें फोन किया गया तो हर दिन उन्होंने कल गाड़ी भेजने की बात कही। शनिवार की शाम तक कुछ नहीं हुआ तो मोहल्ले के लोगों ने उन्हें शाम को छह बजे फोन मिलाया तो उन्होंने सीधे कहा कि शाम को पांच बजे के उन्हें फोन मत करें। चाहे सीवर जाम हो या उसका पानी किसी के घर में घुस जाए। इसके बाद से उन्होंने फोन काट दिया। फोन उठाना बंद कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से मांग की है कि उनकी समस्या से निजात दिलाएं। ऐसे जेई को ऐसी जगह तैनात न करें, जो नगरवासियों की समस्या हल करने की बजाय खुद के ड्यूटी टाइम का हवाला देकर काम ही न करे। उधर जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने हिन्दुस्तान को बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। संबंधित जेई को निर्देशित कर यथाशीघ्र समस्या का समाधान कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें