Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Regional Sports Stadium to Get 47 42 Crore Modernization

क्षेत्रीय क्रीड़ागन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए बजट मंजूर

राजीव दत्त पांडेय। गोरखपुर। क्षेत्रीय क्रीड़ांगन (रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम) को अत्याधुनिक बनाने के

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Sep 2024 07:12 AM
share Share

राजीव दत्त पांडेय। गोरखपुर। क्षेत्रीय क्रीड़ांगन (रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम) को अत्याधुनिक बनाने के लिए शासन की व्यय एवं वित्त समिति ने 47 करोड़ 42 लाख 36 हजार रुपये की परियोजना को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि से क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार सुविधाओं का विकास होगा। स्टेडियम के पवेलियन में 2000 दर्शक एक साथ बैठकर खेल का आनंद उठा सकेंगे। बहुउद्देश्यीय हॉल में हैंडबाल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं इंडोर आयोजित हो सकेंगी।

प्रथम सांसद खेल स्पर्धा पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद रवि किशन शुक्ला की मांग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में खेल सुविधाओं का इजाफा करने की घोषणा की थी। इस काम के लिए उप्र राजकीय निर्माण निगम गोरखपुर इकाई कार्यदायी संस्था नामित हुई। 12.32 एकड़ के क्षेत्रीय क्रीड़ांगन परिसर में बनने वाले स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के भूतल पर भारतीय खेल प्राधिकरण के मानक के मुताबिक इंडोर स्पोर्ट्स के लिए हाल बनेगा। इसमें बैडमिंटन, शार्ट टेनिस, बॉस्केटबाल, जिमनास्टिक, फुटबाल, हैंडबॉल, नेटबाल और वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों के लिए 12 कोर्ट बनाए जाएंगे। वेट लिफ्टिंग और जूडो के लिए अलग हॉल बनेगा। इसके अलावा स्टोर, टॉयलेट, कैफेटेरिया, किचेन, फायर कंट्रोल रुम और सीसीटीवी रुम बनेगा।

प्रथम तल पर बनने वाले इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में टेबिल टेनिस, स्नूकर, बिलियर्ड और बाक्सिंग के लिए हॉल के अलावा स्टोर, लाइब्रेरी, कांफ्रेस रुम, टॉयलेट निर्मित होगा। द्वितीय तल पर भी इंडोर स्पोर्ट्स हाल बनाया जाएगा। इसके अलावा बहुउद्देशीय हाल, डायनिंग स्पेस, टॉयलेट, 8 लेन 400 मीटर लम्बा रनिंग ट्रैक, 544 लोगों की क्षमता का पवेलियन, 50 वाहनों की पर्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

400 मीटर ओवेल शेप सिंथेटिक एथलेटिक्स टर्फ बनेगा

कम्बाइंड मल्टीपरपज स्पोर्ट्स फील्ड पर 400 मीटर की क्षमता का ओवेल शेप सिंथेटिक एथलेटिक्स टर्फ बनेगा। जहां फुटबाल पिच, स्ट्रैडर्ड ट्रैक, लांग एवं ट्रिपल जम्प, वॉटर जम्प, जेवलिन थ्रो, डिस्क्स थ्रो, हैमर थ्रो, पोल वॉल्ट, शार्टपुट, हाई जम्प फैसेलिटी मिलेगी। इसके अलावा 10 केवीए का यूपीएस और 70 किलोवॉट क्षमता का सोलर पॉवर सिस्टम लगेगा।

ध्वस्त होंगे पुराने निर्माण

1959 में बना जिम्नास्टिक हाल, 1960 में बना पुराना कार्यालय भवन, 1982 में बना पुराना वेटलिफ्टिंग हाल, 1983 में बना कार्यालय भवन, 1984 में बना बॉक्सिंग हॉल, चेंजिंग रुम धवस्त होगा। 1984 में बना बॉक्सिंग हाल और 1998 में बने तरणताल को दूसरे चरण में ध्वस्त कर नया बनाया जाएगा।

व्यय वित्त समिति ने रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम को आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में परिवर्तित में व्यय होने वाली धनराशि स्वीकृत कर दी है। उम्मीद है कि शासनादेश जल्द जारी होगा, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

डीबी सिंह, जनरल मैनेजर, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम

हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द गोरखपुर क्षेत्रीय क्रीड़ांगन को आधुनिक बनाने के लिए शासनादेश भी जारी हो जाए। ताकि टेंडर आदि की प्रक्रियाएं शुरू हो जाए।

-सुहास एलवाई, सचिव खेल विभाग उत्तर प्रदेश, ओलंपियन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें