Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Ration Scandal Allegations Against Fair Price Shopkeeper for Ration Denial

कोटेदार ने अंगूठा लगवाकर नहीं दिया राशन

¦गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भटहट क्षेत्र के एक कोटेदार पर ई-पॉस मशीन पर कार्ड धारकों

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 24 Nov 2024 02:31 AM
share Share

¦गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भटहट क्षेत्र के एक कोटेदार पर ई-पॉस मशीन पर कार्ड धारकों का अंगूठा लगवाकर ज्यादातर को राशन नहीं देने का आरोप लगा। विभागीय कार्रवाई के बाद कोटे की दुकान को पड़ोसी गांव के कोटेदार के यहां सम्बद्ध किया गया, तो उसने दो किग्रा खाद्यान्न कटौती करके खाद्यान्न का वितरण किया। आरोप है कि शिकायत के बाद मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। विभागीय जिम्मेदार भी इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं।

क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोड़ादेउर के प्रधान पति कृष्ण मोहन यादव के साथ ही अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा अक्टूबर माह में कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाकर कुछ लोगों को ही खाद्यान्न वितरित किया गया। ज्यादातर कार्ड धारक पर्ची लेकर राशन के लिए दौड़ते रहे। कार्ड धारकों ने कोटेदार पर घटतौली एवं अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न नहीं वितरण करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से शिकायत की।

खाद्य विभाग के उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक संजीत कुमार गौतम के साथ ही दो अधिकारियों द्वारा दुकान की जांच की गई। जांच में शिकायत सही पायी गई, तो जांच अधिकारियों ने दुकान को पड़ोस के गांव समदार बुज़ुर्ग से सम्बद्ध करते हुए 175 बोरा खाद्यान्न (गेहूं व चावल) कोटेदार अमर सिंह को सुपुर्द करा दिया। इसके साथ ही अधिकारियों ने आरोपित कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी।

उधर, सम्बद्ध कोटेदार ने बताया कि एक तरफ सर्वर की समस्या तो दूसरी तरफ ई-पॉस मशीन में उसके दुकान का नाम अपडेट नहीं हुआ है। फिर भी कोटेदार ने शुक्रवार को कार्ड धारकों में खाद्यान्न का वितरण करा दिया गया। मगर जब ग्रामीणों को दो किग्रा खाद्यान्न कम मिला तो वे इसकी शिकायत प्रधान पति से करने के साथ ही हंगामा करना करने लगे।

इस सम्बंध में सम्बद्ध कोटेदार अमर सिंह ने बताया कि राशन कम मिला था। ऐसे में अंत्योदय कार्ड धारकों से छह सौ ग्राम एवं 40 किग्रा राशन प्राप्त करने वाले पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों से दो किग्रा राशन की कटौती की गयी है। कोटेदार ने बताया कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों एवं प्रधान को दे दी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें