मकर संक्रांति मेले की तैयारियों में जुटा नगर निगम
गोरखपुर में मकर संक्रांति के लोक उत्सव की तैयारियों के तहत नगर निगम ने 12 सम्पर्क मार्गों की मरम्मत और सफाई का कार्य शुरू किया है। मुख्य अभियंता संजय चौहान ने निर्देशित किया है कि सभी कार्य 25 दिसंबर...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरक्षनगरी के लोक उत्सव मकर संक्रांति की तैयारियां नगर निगम ने शुरू कर दी हैं। तैयारियों के क्रम में गोरखनाथ मंदिर तक आने वाले सभी 12 सम्पर्क मार्गों की मरम्मत और साफ-सफाई के लिए तीन अवर अभियंता और एक सहायक अभियंता की डयूटी लगाई गई है। मुख्य अभियंता संजय चौहान ने निर्देशित किया है कि 25 दिसंबर तक सभी 12 संपंर्क मार्गों को चाक चौबंद किया जाए।
नकहा ओवरब्रिज मुख्य मार्ग से मिर्जापुर पचपेड़वा क्रॉसिंग तक दोनों तरफ नाली मरम्मत एवं स्लैब का काम, रामजानकी मंदिर स्पोर्ट्स कालेज मुख्य मार्ग पर दुर्गा मंदिर तिराहा से नकहा ओवरब्रिज मुख्य मार्ग मोड़ तक दोनों तरफ नाली निर्माण व सड़क की मरम्मत व साफ-सफाई, रामजानकीनगर चौक से स्पोर्ट्स कालेज मार्ग तक की सड़क पर मरम्मत एवं नाली की सफाई और पट्टन तिराहा से सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बिलंदपुर खत्ता होते हुए सिधारीपुर तिराहा तक सड़क की मरम्मत एवं नाली सफाई, स्लैब रखने का काम अवर अभियंता अभय सोनकर को सौंपा गया है।
इसी कड़ी में पट्टन तिराहे से ग्रीन सिटी होते हुए शांतिवरम लॉन तक की सड़क मरम्मत, रामलीला मैदान तिराहा अंधियारी बाग से रसूलपुर चौराहा होते हुए लगन मैरेज हाउस तक की सड़क, हनुमान मंदिर गोरखनाथ के दशहरीबाग चौराहा तक की सड़क की सफाई और सूर्यकुण्ड कॉलोनी एक ब्लाक से सूर्य विहार चौराहा होते हुए हरियाली मैरेज हाउस तक सड़क मरम्मत एवं नाली निर्माण का काम अवर अभियंता अतुल कुमार के जिम्मे लगाया गया है। इसी तरह अवर अभियंता रंजीत कुमार के जिम्मे मंदिर के चतुर्थ गेट के पास ओंकार मेडिकल स्टोर के बगल में छोटा सीवर चेम्बर और पाइप टूटा है, गोरखनाथ रैन बसेरा के पीछे की सड़क का मरम्मत, गोरखनाथ थाने के उत्तर तरफ गली वाली सड़क की मरम्मत और दिग्विजय कॉम्प्लेक्स के पीछे गली से बासदेव मंदिर तक सड़क की मरम्मत एवं सफाई का काम सौंपा गया है। इन सभी कार्यों की निगरानी सहायक अभियंता शैलेश कुमार करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।