Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Power Consumers Lag in Bill Payments Only 5 in Bansgaon Pay Dues

गोरखपुर में बांसगांव के उपभोक्ता सबसे कम जमा कर रहे बिजली बिल, एमडी ने जताई चिंता

कौड़ीराम(गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बिजली बिल जमा करने में बांसगांव के उपभोक्ता पूरे

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 29 Aug 2024 09:22 AM
share Share

कौड़ीराम(गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बिजली बिल जमा करने में बांसगांव के उपभोक्ता पूरे प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर हैं। बांसगांव के महज पांच फीसदी उपभोक्ता ही अपने बिजली बिल का भुगतान करते हैं। प्रबंध निदेशक की समीक्षा बैठक में विद्युत वितरण खंड कौड़ीराम राजस्व वसूली में फिसड्डी साबित हुआ है। उच्चाधिकारियों ने बिजली बकाया वसूली बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए हैं।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने मंगलवार को गोरखपुर जिले की विद्युत राजस्व वसूली की समीक्षा की। जिसमें विद्युत वितरण खंड कौड़ीराम का राजस्व अत्यन्त कम पाए जाने पर उच्चाधिकारियों ने नाराजगी जताई। समीक्षा बैठक में सामने आया कि बांसगांव तहसील में केवल 5 प्रतिशत उपभोक्ता विद्युत बिल जमा कर रहे हैं, जोकि प्रदेश में न्यूनतम है। इसी प्रकार गगहा क्षेत्र में 7 प्रतिशत और सेमरा, नेतवार पट्टी, जिस्तवलिया, पटना, पिड़हनी आदि क्षेत्रों में केवल 5 प्रतिशत उपभोक्ताओं का विद्युत बिल जमा हो रहा है। उपरोक्त क्षेत्रो में कम राजस्व प्राप्ति के कारण आपूर्ति की जा रही बिजली का पैसा जमा करने में समस्या आ रही है।

विद्युत वितरण खंड कौड़ीराम के अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से किसी भी असुविधा से बचने के लिए बकाया बिजली बिल को अपने निकटतम विभागीय कैश काउंटर, जन सेवा केंद्र या अन्य माध्यमों से अतिशीघ्र जमा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आगे चलकर जांच अभियान भी शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें