जेवर लूटने का एक और आरोपित गिरफ्तार
Gorakhpur News - गोरखपुर के राजघाट इलाके में 25 लाख रुपये के गहने लूटने वाले एक और आरोपी देव कुमार को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हॉलमार्किंग सेंटर के...

गोरखपुर। राजघाट इलाके में हॉलमार्क कर्मचारी से 25 लाख रुपये के गहने लूटने के एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान लालडिग्गी निवासी देव कुमार के रूप में हुई। जानकारी के मुताबकि, हॉल मार्किंग सेंटर के कर्मी समीर कुशवाहा से बुधवार को बसंतपुर, मछली गली के पास बदमाश 25 लाख रुपये के जेवर का थैला लूट कर भाग निकले थे। घटना के बाद एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने पुलिस की टीमें लगाई थीं। तीनों एसओजी, स्वाट व राजघाट थाने की पुलिस ने शुक्रवार को घटना में शामिल पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था।
अब वांछित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।