130 लोगों से 80 लाख की जालसाजी कर चुका कबूतरबाज गिरफ्तार
Gorakhpur News - गोरखपुर में पुलिस ने कबूतरबाजी गैंग के मास्टरमाइंड अभयनाथ मौर्य उर्फ सौरभ पांडेय को गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने 130 लोगों से विदेश भेजने का झांसा देकर 80 लाख रुपये ठगे। पीड़ितों ने शिकायत दर्ज...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पीपीगंज पुलिस ने शुक्रवार रात जंगल कौड़िया से कबूतरबाजी गैंग के एक मास्टरमाइंड को धर दबोचा। 10 हजार के इनामी अभयनाथ मौर्य उर्फ सौरभ पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने विदेश भेजने का झांसा देकर करीब 130 लोगों से 80 लाख रुपये की ठगी की थी। दोपहर बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस गिरोह ने ‘शीतल ट्रेनिंग एंड ट्रेड स्टेट सेंटर नाम से जंगल कौड़िया में ऑफिस खोल रखा था। इसमें लोगों को पासपोर्ट, वीजा और फ्लाइट टिकट दिलाने का लालच देकर पैसे ऐंठे जाते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला एक सुनियोजित कबूतरबाजी का था, जिसमें कई मासूम बेरोजगारों के सपनों को रौंदा गया।
42 पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ितों को 17 और 18 अप्रैल 2024 की तारीख़ों के लिए हवाई यात्रा के टिकट दिए गए थे। लेकिन जब ये लोग एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि टिकट फर्जी है और वीजा भी फर्जी है। इसके बाद 42 पीड़ितों ने एकजुट होकर पीपीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच में यह भी पता चला कि इस गिरोह का सरगना गगहा के हरिखोरा गांव में रहने वाला अभयनाथ मौर्य है इसे लोग सौरभ पांडेय नाम से जानते थे।
दो बैंक खातों में जमा कराते थे रुपये
इसके अलावा गगहा के चंदन (निकेतन नाम से सक्रिय) और खोराबार के निकेतन त्रिपाठी भी शामिल थे। जालसाज रुपये को दो बैंक खातों में जमा कराते थे। पीड़ितों का आरोप था कि हर व्यक्ति से करीब 65 हजार रुपये वसूले गए थे। इस मामले आरोपित बनाए गए निकेतन त्रिपाठी और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस पहले ही जेल भेजवा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।