श्रमिक नेता की गिरफ्तारी का किया विरोध
Gorakhpur News - गोरखपुर में दवा विक्रय प्रतिनिधियों ने श्रमिक नेता भूरी सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन...
गोरखपुर। दवा विक्रय प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर श्रमिक नेता की गिरफ्तारी का विरोध जताया। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की जिला इकाई ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें फिरोजाबाद में बीते आठ जनवरी को श्रमिक नेता भूरी सिंह की हुई गिरफ्तारी पर विरोध जताया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय, सचिव प्रवीण द्विवेदी, संतोष कुमार, धनंजय श्रीवास्तव, अशोक कश्यप, प्रमोद पाण्डेय, दीप्तिमान सेन गुप्ता, संजय यादव, रॉबिन सिंह, वैभव श्रीवास्तव, अविनाश गौर, नंद किशोर उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।