साइबर क्राइम से बचें पेंशनर, बढ़ाए जागरूकता
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कोषागार स्थित पेंशनर सभागार में राजकीय सिविल पेंशनर परिषद की रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता हरि नारायण पाण्डेय एवं संचालन महामंत्री पंडित बीपी पाठक भारद्वाज ने किया। बैठक में पेंशनरों को साइबर अपराध का शिकार होने से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिनिधि ममता कुमारी एवं खुशी पांडेय ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए अनजाने कॉल पर लिंक और ओटीपी शेयर न करने का सुझाव दिया। बैठक में सभी पेंशनरों ने कोरोना काल में डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर दिए जाने एवं वरिष्ठ नागरिकों की रेल किराया रियायत पुन: बहाल करने की मांग भी उठाई। राम अधार पांडेय, राम औतार सिंह, इंद्र मणि पांडेय, मनीराम त्रिपाठी, एसके सिंह, विनय सिंह, वरूण बैरागी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।