गोरखपुर पंचायत चुनाव : गांव की सरकार चुनने को बरसे वोट
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता ‘गांव की सरकार चुनने के लिए कोविड 19 के संक्रमण के...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता
‘गांव की सरकार चुनने के लिए कोविड 19 के संक्रमण के दौर में भी गोरखपुर जिले में गुरुवार को मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह के मुताबिक जिले में 65 फीसदी के करीब मतदान की संभावना व्यक्त की। रात 12.13 बजे तक चार ब्लाक सरदारनगर, बेलघाट, भटहट और बड़हलगंज के आंकड़े जिला निर्वाचन कार्यालय को नहीं मिल पाए थे जिसके कारण वास्तविक आंकड़े नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि वास्तविक आंकड़ा सभी ब्लाकों से आंकड़े संकलित होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल जिले में सबसे ज्यादा 75 फीसदी वोटिंग कैंपियरगंज ब्लाक में पड़े हैं। साल 2015 में हुए पंचायत चुनाव में जिले के 19 ब्लाकों में कुल 66.67 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन तब परिस्थितियां सामान्य थीं।
जिले के कई बूथ पर देर रात तक मतदान का सिलसिला चला। जिले में सबसे आखिरी वोट भटहट क्षेत्र के भरवलिया पंचायत भवन के बूथ संख्या 90 पर रात 11.35 मिनट पर पड़ा। यहां भरवलिया निवासी अशोक ने अंतिम वोट डाला। इसके बाद बक्से को सील कर बैलेट बाक्स जमा करने टीम रवाना हुई। जिले के 20 ब्लाक में निर्मित भी 4657 बूथों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। जिले में प्रधान के 8822, सदस्य के 6893, बीडीसी के 8176 और जिला पंचायत सदस्य के 868 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी की किस्मत बैलेट बाक्स में कैद हो गई। दो मई को वोटों की गिनती होगी। मतगणना का निर्णय तय करेगा कि कौन गांव की सरकार बनाएगा।
मतदान पूर्व हिंसा से सतर्क दिखा प्रशासन
मतदान के पहले जिले में चुनावी हिंसा की वारदातों के कारण मतदान के दिन पुलिस और प्रशासन काफी सतर्क रहा। इसका असर भी दिखा। कहीं कोई बड़ा विवाद और हिस्सा नहीं हुई। प्रेक्षक अटल राय, संजय कुमार खत्री, कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी दिनेश कुमार पी, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम फाइनेंस राजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर, तहसीलदार सदर डॉ. संजीव दीक्षित सरीखे अधिकारी संवदेनशील बूथों का लगातार निगरानी रखे रहे।
दिन निकलने के साथ बढ़ता गया मतदान प्रतिशत
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। 9 बजे तक 9.80फीसदी वोट पड़े थे। लेकिन जैसे जैसे दिन निकलता गया मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। 11 बजे तक 20.83 फीसदी, 01 बजे 34.25 फीसदी, 3 बजे 46.85 और 5 बजे तक 57.22 फीसदी मतदान हो चुका था।
साल 2015 के 66.67 फीसदी मतदान
साल 2015 में हुए पंचायत चुनाव में जिले के 19 ब्लाकों में कुल 66.67 फीसदी मतदान हुआ था। उस वक्त चुनाव चार चरण में हुआ था। शुरू के 03न चरणों में 05-05 ब्लाक और आखिरी के चरण में 04 ब्लाकों में निर्वाचन हुआ। पहले चरण में 67.18, दूसरे चरण में 70.37, तीसरे चरण में 65.72 और चौथे चरण में 62.74 फीसदी मतदान हुआ था। तब भरोहिया ब्लाक गठित नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।