दीपावली में तीन शिफ्ट में कूड़ा उठाएगा गोरखपुर नगर निगम
डेंगू के प्रकोप और दीपावली में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने को लेकर महापौर सीताराम जायसवाल ने नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि दीपावली को लेकर शहर...
डेंगू के प्रकोप और दीपावली में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने को लेकर महापौर सीताराम जायसवाल ने नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि दीपावली को लेकर शहर में तीन शिफ्ट में सफाई होगी। वहीं मच्छरों पर प्रभावी अंकुश के लिए बड़ी फागिंग मशीनों का प्रयोग होगा।
महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान शहर की बेहतर सफाई के लिए अभी से योजना तैयार कर लें, क्योंकि दीपावली के दौरान घरों, दुकानों आदि की सफाई की वजह से काफी ज्यादा मात्रा में कूड़ा निकलेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। महापौर ने निर्देश दिया कि सुबह 8.00 बजे से 1.00 बजे तक जिन वाहनों से कूड़ा निस्तारण का कार्य लिया जाता है उन वाहनों से 2.00 बजे से 7.00 बजे तक एवं रात 11.00 बजे से 1.00 बजे तक तीन शिफ्ट में कूड़ा उठवाया जाए।
उन्होंने शहर के लोगों से अनुरोध किया कि सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठाने के बाद कूड़ा नहीं फेंके। इस दौरान नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, पार्षद आलोक सिंह विशेन, बबलू प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र कुमार गौड़, अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी के अलावा पीएन गुप्ता, अखिलेश श्रीवास्तव, आरिफ सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
बनेंगी खराब पड़ी फॉगिंग मशीन
मेयर ने खराब पड़े बड़ी फागिंग मशीनों को तत्काल बनवाने का निर्देश दिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार फॉगिंग और स्प्रेइंग किया जा रहा है। नगर निगम में 32 साइकिल माउंटेड फागिंग मशीन, दो बड़ी फॉगिंग मशीन और 32 छोटी मशीनों से फॉगिंग हो रहा है। मेयर ने नगर निगम स्टोर में एक वर्कशाप स्थापित करने का निर्देश दिया। साथ ही मेयर ने कहा कि जिस जिस कंपनी के वाहन नगर निगम में हैं, उस कंपनी के पार्ट्स आदि सामग्री कंपनी से ही सीधा खरीदा जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन इलाकों में पानी इकट्ठा है, वहां पानी में जले मोबिल और डीजल डाला जाएगा। मेयर ने मच्छरों के लार्वा के रोकथाम के लिए सभी सुपरवाइजरों को 5-5 लीटर नगर निगम की गाड़ियों से निकला जला मोबिल एवं डीजल देने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।