वार्ड ऑफिस के लिए 30 वार्डों में जमीन चिह्नित
Gorakhpur News - गोरखपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 20 वार्डों में चार करोड़ रुपये से वार्ड ऑफिस बनाएगा। 30 वार्डों में जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी गई है। वार्ड ऑफिस में सफाई से संबंधित...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रथम चरण में 20 वार्डों में चार करोड़ रुपये से वार्ड ऑफिस बनाएगा। हालांकि सभी 80 वार्डों में चरणवार वार्ड ऑफिस बनाए जाएंगे। नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने 30 वार्डों में वार्ड ऑफिस के जरिए जमीन चिह्नित कर अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त कार्यालय को सौंप दी है। हालांकि, चिह्नित कुछ जमीनों पर अतिक्रमण है जिसे जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर हटाया जाएगा। महानगर में बढ़ती आबादी के बीच जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए वार्ड स्तर पर कार्यालय की आवश्कता महसूस की जा रही है। इन वार्ड ऑफिसों में सफाई मित्रों की हाजिरी, वार्ड में इस्तेमाल होने वाले सफाई संबंधी उपकरण समेत छिड़काव की दवाएं आदि रखे जाएंगे। पार्षद, जोनल इंचार्ज, जोनल सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर और सफाई मित्र इसे वार्ड कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करेंगे। यहां स्थानीय नागरिक जोनल सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर के स्तर की समस्याएं भी रख सकेंगे। नगर निगम के नायब तहसीलदार सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि 30 वार्डों जमीन की तलाश पूरी हो चुकी है। बचे रह गए 50 वार्डों में सरकारी भूमि की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी रिपोर्ट भी नगर आयुक्त को सौंप दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।