Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Municipal Commissioner Expresses Anger Over Slow Progress of Amrit Sarovar Beautification Work

अमृत सरोवर के निर्माण की धीमी गति पर ठेकेदार फर्म ब्लैक लिस्ट होगी

Gorakhpur News - गोरखपुर में अमृत योजना 2.0 के तहत अमृत सरोवर के सुंदरीकरण का काम धीमी गति से चल रहा है, जिस पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नाराजगी जताई। ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है और काम की गति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 11 May 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
अमृत सरोवर के निर्माण की धीमी गति पर ठेकेदार फर्म ब्लैक लिस्ट होगी

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। अमृत योजना 2.0 के तहत महानगर के स्पोर्ट्स कालेज के सामने चल रहे अमृत सरोवर के सुंदरीकरण के काम की धीमी प्रगति पर नगर आयुक्त आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। ठेकेदार फर्म को नोटिस देकर जवाब तलब करने के साथ ही काली सूची में डालने का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता को स्पोर्ट्स कालेज रोड और अमृत सरोवर को कनेक्ट करने के लिए सड़क बनाने के निर्देश भी दिए। यह भी चेताया कि सरोवर में बारिश के पानी के अलावा आस-पास के घरों आदि का गंदा नहीं आना चाहिए। शनिवार को नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता संजय चौहान के साथ निगम की निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे।

उन्होंने वार्ड नंबर 54 में खाद कारखाना के पास हो रहे अमृत सरोवर निर्माण का निरीक्षण कर काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। हालांकि निरीक्षण की शुरुआत राप्तीनगर वार्ड में सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माणाधीन स्मार्ट रोड से की। यहां निर्देश दिया कि पेड़ों को बचाते हुए रोड एवं नाली का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि घरेलू एवं रोड के पानी की निकासी के लिए अलग-अलग नाली बनाई जाए। उधर रामनगर चौराहे पर नाले के निर्माण का भी नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर ठेकेदार को जून से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सूरजकुंड में बन रहे कल्याण मंडपम के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने 30 मई तक हर हाल में काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य अभियंता को फ्रंट स्ट्रक्चर में बदलाव करने, झूमर लगाने और ग्लो साइन बोर्ड लगाने को कहा। उन्होंने अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता को कार्य की नियमित निगरानी करने और समय से इसे पूरा कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें