माउंट किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा
Gorakhpur News - गोरखपुर के पर्वतारोही डॉ. शिवम श्रीवास्तव ने 15 अगस्त को अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो फतह कर भारत का तिरंगा लहराया। खराब मौसम के बावजूद, उन्होंने 11 अगस्त को ट्रैक की शुरुआत की और 15...
गोरखपुर, निज संवाददाता। 15 अगस्त को जहां देश आजादी के 78 वर्ष पूरे कर रहा था, वहीं गोरखपुर के पर्वतारोही डॉ. शिवम श्रीवास्तव ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर भारत का तिरंगा लहराया।
डॉ. शिवम श्रीवास्तव गोरखपुर के गंगा नगर के निवासी हैं और मूलतः बासगांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 11 अगस्त को अपने ट्रैक की शुरुआत की। उन्होंने 13 अगस्त को रैंबो रोड और 14 अगस्त को कीबोर्ड पर विश्राम किया। खराब मौसम के बावजूद, 15 अगस्त की रात 12:30 बजे से ट्रैक पर निकले और सुबह 7:30 बजे माउंट किलिमंजारो की चोटी पर पहुंचकर तिरंगा फहराया।
इस सफल चढ़ाई के बाद, वह 16 अगस्त को बेस कैंप पहुंचे, लेकिन तबियत बिगड़ने के कारण 17 अगस्त को गाइड की मदद से नीचे आए। उन्होंने 18 से 21 अगस्त तक अस्पताल में इलाज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।